सफाई कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : ललन राम रिपोर्ट नसीम रब्बानी
वैशाली : बिहार के अंदर सफाई मजदूरों का शोषण चरम सीमा पर है। सफाई कर्मियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ठेकेदारी प्रथा ने सफाई मजदूरों को गुलामी में धकेल दिया है। राज्य सरकार को चाहिए कि ठेकेदारी प्रथा समाप्त करें। स्थाई बहाली करके सफाई मजदूरों के मूलभूत सुविधाओं की रक्षा करने की आवश्यकता है ।महुआ नगर परिषद के सफाई मजदूरों की लड़ाई अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, एवं दलित पैंथर बिहार के माध्यम से सफाई मजदूरों को संगठित करके उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी। यह उक्त बातें अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम ने नवसृजित नगर परिषद क्षेत्र छतवारा चौक के समीप मलिक बस्ती में बैजू मलिक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का संचालन सुनील रविदास द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित लोग राजू मल्लिक पप्पू मलिक अनिल मलिक गुड्डू मलिक विशाल मलिक संतोष मल्लिक विनय मलिक दीपक मलिक मीना देवी बसंती देवी आदि ने अपनी अपनी समस्याओं को बारी-बारी से संघ के समक्ष रखा जिस पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तक सफाई मजदूरों से जो भी समस्याएं होगी उन्हें प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा एवं निष्पादन के लिए संघ प्रयास करेगी।