अवकाश प्राप्त शिक्षक की भावभीनी विदाई । रिपोर्ट सुधीर मालाकार
अवकाश प्राप्त शिक्षक की भावभीनी विदाई । रिपोर्ट सुधीर मालाकार । महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहांगीरपुर सलखन्नीने दक्षिणी से 18 वर्षों के लंबी शिक्षा यात्रा के बाद शिक्षक कौशल कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हुए ।विदाई समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान अनिरुद्ध कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि कौशल बाबू लंबे समय तक इस विद्यालय को सींचने का काम किया ।वे कुशल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के रूप में बच्चों के बीच में सदा याद किए जाएंगे। उनके सरल व्यक्तित्व के कारण उनके विदाई समारोह में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा उन्हें भावभीनी विदाई दी । इस मौके पर क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित होकर अवकाश प्राप्त शिक्षक कौशल बाबू को विदाई दी ।वैसे तो कौशल प्रसाद पिछले वर्ष ही अवकाश प्राप्त कर गए थे लेकिन कोरोना काल के कारण किसी प्रकार के आयोजन नहीं होने के कारण विदाई समारोह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था ,जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा भव्य कार्यक्रम कर उनकी विदाई की गई ।विदाई समारोह में उपस्थित लोगों में पूनम कुमारी, सुनील कुमार अरविंद, बंदना रानी भगत, फैज अहमद, बृजेश कुमार, हरीश चंद्र पासवान ,रामबाबू पासवान ,गणेश प्रसाद भास्कर , चंदेश्वर चौधरी ,कामेश्वर चौधरी पत्रकार ,अरुण चौधरी, मनोज कुमार चौधरी ,मुरली सदा , रतन सदा ,सीता कुमारी, मदन सदा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।