आग लगी की घटना में घर के साथ ही लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया।/रिपोर्ट मो एहतेशाम पप्पू
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के गढ़की टोला वार्ड संख्या 2 में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर की महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर जबतक लोग जुटे आग ने विकराल रूप धारण करते हुए तीनो घरों को अपनी आगोश में ले लिया।आग लगी की इस घटना में घर के साथ ही लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगी की घटना सुनकर स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान ने सीओ को फोन कर अग्नि पीड़ित परिवार को अविलंब सरकारी स्तर पर सहायता राशि देने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के गढ़की टोला गांव निवासी नरेश सहनी की पत्नी बच्चे की छट्ठी के लिए खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान ही चूल्हे से एक चिंगारी उड़कर झोपड़ी के टाटी में पकड़ लिया। आग पकड़ते ही घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया। जबतक महिला द्वारा शोर मचाया गया और लोग जुटे तबतक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए बगल के नीतू देवी तथा सीता देवी के घर को भी चपेट में ले लिया। महिला द्वारा शोर मचाने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों तथा स्थानीय लोगो के अनुसार अगलगी की घटना में तीनों घर समेत घर मे रखे अनाज, जेबर, कपड़े समेत महिला समूह से लिये गए कर्ज की नगद राशि भी जलकर राख हो गयी। अगलगी की घटना से तीनों परिवार के लोग ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।