अचानक गायब होने परेशान बच्चे के भाई ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से बच्चा को बरामद करने का गुहार लगाया है
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट
पातेपुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर पुरैना गांव से एक बच्चे के अचानक गायब होने परेशान बच्चे के भाई ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से बच्चा को बरामद करने का गुहार लगाया है। पुलिस इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए प्रयास में जुटी है।
इस संबंध में घटना से पीड़ित थाना क्षेत्र के सहबाजपुर पुरैना गांव निवासी मो0 कमरे आलम के पुत्र मो0 आजाद ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उसका भाई मो0 राशिद साइकिल से गांव स्थित मदरसा में पढ़ने जाने के लिए घर से निकला था। मदरसे में छुट्टी के बाद गांव के ही बच्चे ने परिजनों को बताया कि राशिद मदरसा पढ़ने नही गया था। परिजनों द्वारा जब मदरसे के शिक्षक से जानकारी ली तो वहां भी पता चला कि वह पढ़ने नही आया है। घटना से परेशान परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी कही पता नही चलने पर थक हारकर थाने में आवेदन देकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि बच्चे के गायब होने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।