मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर मार्ग में पूर्व की भाँति ट्रेनों के ठहराव की मांग नही तो आंदोलन की चेतावानी* *ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
1 min read*मुजफ्फरपुर – समस्तीपुर मार्ग में पूर्व की भाँति ट्रेनों के ठहराव की मांग नही तो आंदोलन की चेतावानी*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि व काँग्रेस महा गठबन्धन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने समस्तीपुर – मुजफ्फरपुर रेल खण्ड के ढोली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए 15549 अप/ 15550 डा० .इन्टरसीटी एक्सप्रेस ( जयनगर से पटना ) जाने वाली गाड़ी का ठहराव किए जाने एवं पूर्व की भाँति शुबह 8 बजे समस्तीपुर – ढोली – मुजफ्फरपुर होते हुए रक्सौल जाने वाली पैसेंजर गाड़ी का परिचालन शुरू किए जाने व शाम 6 बजे मुजफ्फरपुर से पैसेंजर गाड़ी का परिचालन अविलंब शुरू किए जाने, गुमटी न०- 79 के ऊपर ओभर ब्रीज ( पूल ) निर्माण करने, सकरा थाना गुमटी से निमततला चौक तक की जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मति किए जाने सहित अन्य मांगों को अविलंब पूरा करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एवं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक से जनहित में उक्त सभी मांगे पूरा करने के लिए मांग किया है अन्यथा बाध्य होकर हमारी संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।