नेहरू युवा केंद्र में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन* *ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
*नेहरू युवा केंद्र में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
आज नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषयक जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ललित नारायण तिरहुत कॉलेज मुजफ्फरपुर में किया गया । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, अतिथि के रूप में उपस्थित शारंगपाणी पाण्डेय वरीय उप समाहर्ता मुजफ्फरपुर, निर्णायक मंडल के सदस्य एवं सुश्री रश्मि सिंह जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं वह विशुद्ध होकर चिंतन करते हुए एवं अपने आसपास के चीजों को समझते हुए समाज में बदलाव की दिशा में कार्य कर सकते हैं । साथ ही साथ वह स्वयं अध्ययन कर एवं अन्य का अध्यापन करते हुए व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं ।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विषय वस्तु पर जानकारी ,सामग्री ज्ञान, संचार वक्तृत्व, प्रस्तुतीकरण, विचारों की स्पष्टता ,आत्मविश्वास के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा अंक प्रदान किए गए निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ कृष्ण कुमार ,विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर, डॉ आभा रानी ,विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर एवं डॉ सुमन लता सहायक, प्रोफेसर भूगोल विभाग आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली आनंद, द्वितीय स्थान दिव्या भारती एवं तृतीय स्थान पर अभिरुचि को मिला।
विजेताओं को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राधा रमण कुमार एवं चितरंजन कुमार झा द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंदन कुमार , मृणाल कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार एवं गीता कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।