December 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव को जागरूकता के साथ हो रहा है जिले में टीकाकरण/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव को जागरूकता के साथ हो रहा है जिले में टीकाकरण/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– 100 प्रतिशत सुरक्षा के लिए दोनों डोज़ जरूरी
– कोविड गाइडलाइन का पालन है आवश्यक

बेतिया, 13 दिसम्बर ।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ रहा । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पश्चिमी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी न हो इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बचाव को जागरूकता के साथ जिले के विभिन्न अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, व सामुदायिक क्षेत्रों में कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है।

– कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है:
सीएस का कहना है कि कोविड केयर सेंटर को पुनः सक्रिय किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 10 बेड का कोविड केयर सेंटर चालू किया जा रहा है। ताकि कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ने पर उक्त सेंटर में रखकर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सके। देश में कोरोना के नए रूप ओमिक्रोन के मरीज की पुष्टि होने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मल स्क्रीनिंग, संबंधित दवा आदि की व्यवस्था अपडेट की जा रही है। ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।
– 100 प्रतिशत सुरक्षा के लिए दोनों डोज़ जरूरी
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना टीका की दूसरी डोज लेने वालों की कोविड 19 से 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी है। ऐसे लोग कोरोना के प्रति सुरक्षित हैं।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का टीका जरुर लेना चाहिए। नए वैरिएंट से भी सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है।

-कोरोना के गाइडलाइन का करें पालन :
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में फिलहाल कोरोना के मरीज नहीं हैं। परन्तु कोरोना से बचाव के लिए टीका सही समय पर दोनों डोज़ लगवाएं। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

– बढ़ने लगी टीकाकरण की रफ्तार:
डीआईओ डॉ अवधेश सिंह का कहना है कि कोरोना टीकाकरण के मामले में जिला का स्थान लगातार ऊंचा हो रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिसंबर से लेकर अब तक टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जिले भर में कोविड के खतरों से बचाव के लिए टीका रथ, के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके कारण पश्चिमी चम्पारण जिला पूरे बिहार में 27 वें नंबर पर था, जो अब 17वें नंबर पर पहुंच गया है।

केयर ब्लॉक मैनेजर अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिलेवासियों को लगातार कोविड के प्रति जागरूक कर टीकाकरण किया जा रहा है ताकि जिला कोविड की तीसरे लहर या नए वैरियंट से पूर्ण सुरक्षित रहें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए इन बातों के पालन करने की अपील की।

दोनों डोज़ समय पर जरूर लें।
* अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं  ।
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें ।
• परस्पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु  को ही छूएँ ।
• अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। घरों में सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.