December 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

तेजस्वी की शादी के बाद लालू परिवार में महाभारत छिड़ी है।/रिपोर्ट सनोवर खान

तेजस्वी की शादी के बाद लालू परिवार में महाभारत छिड़ी है। उनके साले साधू खासे नाराज हैं। तेजस्वी ने हाल ही में अपनी पुरानी दोस्त से शादी की है।
शादी के बाद पहली बार लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ कैमरे पर आए और बताया कि अपनी शादी में सबको क्यों नहीं बुलाया। उनका कहना था कि शादी छिपकर नहीं की गई है। ये पहले से तय किया गया था कि बिहार में भोज दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि शादी के लिए समय कम बचा था। इसी वजह से घर के लोगों को ही बुलाया गया। राजद नेता ने कहा कि हमारी शादी कोई ज्वलंत मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर लोगों को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

आजतक से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सबको ना बुलाने की वजह कोरोना के साथ दिल्ली का माहौल भी था। अगर इतने सारे लोगों को बुलाते तो दिल्ली में इंतजाम करना मुश्किल हो जाता। वीवीआईपी को बुलाते तो दोनों परिवार ही अलग थलग पड़ जाते। हम चाहते थे कि दोनों परिवारों का मिलन हो। बडे़ लोग आते तो सभी को उनकी अगवानी करनी पड़ती।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शादी करने के बाद पहली बार पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल के साथ सोमवार को पटना पहुंचे। उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने अपनी भाभी का स्वागत करते हुए उनकी फोटो भी शेयर की है। इसमें तेजस्वी भी साथ में ही नजर आ रहे हैं।

तेजस्वी ने हाल ही में राजेश्वरी से शादी की है। तेजस्वी की शादी के बाद से ही उनके पटना आने को लेकर लगातार अटकलें लग रही थीं। सोमवार की सुबह अचानक से ये जानकारी सामने आई थी कि तेजस्वी देर रात तकरीबन 1 बजे सड़क मार्ग से पटना आ गए हैं। उसके बाद राजद खेमे में हलचल दिखी। नवविवाहित जोड़े से मिलने के लिए कई नेता उनके घर पहुंचे।

गौरतलब है कि तेजस्वी की शादी के बाद लालू परिवार में महाभारत छिड़ी है। उनके साले साधू खासे नाराज दिख रहे हैं। साधू यादव की नाराजगी इस बात को लेकर है कि तेजस्वी ने यादव समाज को छोड़कर दूसरे धर्म की लड़की से शादी क्यों की। शादी के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर साधू यादव भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि बिहार में तेजस्वी आए तो जूते चप्पल से स्वागत करो। इसने नाम पर बट्टा लगा दिया।

 

उधर, तेजस्वी की बहन रोहिणी ने भी मामा को जवाब देते हुए कहा कि वो कंस हैं। उनका कहना था कि कंस आज भी समाज में मौजूद हैं इन्होंने साबित कर दिया। रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.