December 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज: टॉप 20 में पटना का चयन,/रिपोर्ट सनोवर खान

1 min read

*ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज: टॉप 20 में पटना का चयन, अगले चरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी के समक्ष मंगलवार को प्रेजेंटेशन, अंतिम तैयारियों में जुटी पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम*
पटना, 13 दिसंबर 2021
स्मार्ट सिटीज मिशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की संयुक्त पहल ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज में पटना को शीर्ष 20 शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया है। 15 अप्रैल 2021 को लॉन्च हुई प्रतिस्पर्धा में देश के सभी 100 स्मार्ट सिटीज के साथ कुल 109 शहरों ने भाग लिया था।
टॉप 20 में इन शहरों के नाम
पटना के अलावा प्रतिस्पर्धा के अगल चरण के लिए चंडीगढ़, वडोदरा, आगरा, सूरत, तिरुनेलवेली, उज्जैन, थाणे, जबलपुर, जम्मू, इंदौर, भोपाल, शिमला, सागर, पणजी, अजमेर, राजकोट, बेंगलुरु, राउरकेला एवं तुमकूर का चयन किया गया है।
अगले चरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी के समक्ष प्रेजेंटेशन
प्रतिस्पर्धा के अगले चरण के लिए चयनित शहरों को मिलान अर्बन फूड पॉलिसी पैक्ट (MUFPP), फूड फाउंडेशन समेत अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के समक्ष प्रेजेंटेशन देना होगा। 14 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक इन शहरों को 10-10 मिनट का प्रेजेंटेशन देना होगा। साथ ही शहर को खान-पान के प्रति सजग और संवेदनशील बनाने के लिए अगले तीन सालों की रणनीति साझा करनी होगी। स्कोरकार्ड, विजन फॉर्म एवं प्रेजेंटेशन में मिले अंक के आधार पर शीर्ष 11 शहरों का चयन किया जाएगा।
विदित है कि प्रतिस्पर्धा के पहले चरण में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं खाद्य संरक्षा आयुक्त, बिहार द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया गया एवं चैलेंज के लिए निर्धारित कार्यों यथा फूड लाइसेंस, फूड रजिस्ट्रेशन, सर्विलेंस ड्राइव, ईट राइट कैंपस, रेस्त्रां की हाईजीन रेटिंग, खाने में मिलावट की ऑन स्पॉट जांच के साथ-साथ फूड फॉर्टिफिकेशन एवं फूड हाइजीन पर जागरुकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.