मृतका के पति के सवाल पर बगले झांकने लगे थानाध्यक्ष / रिपोर्ट सनोवर खान
1 min readमृतका के पति के सवाल पर बगले झांकने लगे थानाध्यक्ष रिपोर्ट सनोवर खान
– आत्मरक्षा के लिए रिवाल्वर देने व आरोपित सीआरपीएफ जवान पर कार्रवाई की मांग
संवाद सहयोगी, टिकारी: थाना क्षेत्र के पूरा गांव में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित महिला को थाना से छोड़ देने के विरोध में सोमवार को मृतका के स्वजन थाना में धरने पर बैठ गए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया। मृतका के पति रंजन कुमार, पुत्र कन्हैया, पुत्री अमृता सहित अन्य स्वजनों के साथ थाना परिसर में घंटों सांकेतिक धरने पर बैठते ही पुलिस प्रशासन मान-मनौव्वल में जुट गई। मृतका के पति का सवाल था कि हत्याकांड में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोपित महिला को पकड़ने के बाद किस आधार पर छोड़ दिया गया ? हत्यारों से पुलिस की कहीं मिलीभगत तो नहीं है ? या किसी के दबाव में छोड़ दिया गया ऐसे ही सवालों की स्वजनों ने झड़ी लगी दी।
थाना में धरना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी से उक्त सवाल करते हुए रंजन ने कहा कि आरोपित महिला को छोड़े जाने से पूरे परिवार को जान का खतरा है। रंजन सहित धरना पर बैठे स्वजनों ने थानाध्यक्ष को बताया कि आरोपित महिला आपराधिक प्रवृत्ति की है। इस पर थानाध्यक्ष धरना पर बैठे लोगों को समझाते हुए कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपित पिता-पुत्र गिरजेश शर्मा एवं संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। अनुसंधान में अगर महिला दोषी पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष के इस बात पर रंजन भड़क गया और इस बात पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि वीडियो नहीं होता तो क्या हत्यारे गिरफ्त में नहीं आते? रंजन के सवाल पर थानाध्यक्ष ने चुप्पी साध ली। थानाध्यक्ष ने बार बार यह जताने की कोशिश की उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। रंजन ने थानाध्यक्ष से आरोपितों को गिरफ्तार करने, एक आरोपी जो सीआरपीएफ में कार्यरत है, पर कार्रवाई की अनुशंसा करने एवं आत्मसुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस देने की मांग की है। सवाल व जवाब के बीच घंटों चली वार्ता के बाद थानाध्यक्ष द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा व सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन के बाद समझा-बुझाकर सभी को वापस घर भेजने में सफल रहे।