December 14, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 61, चार मोहल्ले अधिक प्रभावित / रिपोर्ट सनोवर खान

1 min read

पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 61, चार मोहल्ले अधिक प्रभावित / रिपोर्ट सनोवर खान
एजी कालोनी में एक परिवार के सात और उसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लैट के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं इसी मोहल्ले में एक परिवार की मां-बेटी की रिपोर्ट पहले पाजिटिव आई थी। इसका कारण महाराष्ट्र से शादी में आए एक परिवार को माना जा रहा है। वहीं खाजपुरा में नेपाल से लौटे एक परिवार के चार लोग, नेहरू नगर में दुबई से आए दो लोग, बुद्धा कालोनी में पति-पत्नी व बेटी, भूतनाथ रोड में डाक्टर दंपती, शास्त्रीनगर में एक परिवार की दो युवतियों, पटेल नगर में एक घर के दो समेत तीन लोग संक्रमित हैं। एक-एक घर में कई लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने का कारण डाक्टर लोगों की कोरोना के प्रति लापरवाही मान रहे हैं। संक्रमितों में 29 महिलाएं, 32 पुरुष : पहली और दूसरी लहर के दौरान महिलाओं और पुरुषों में संक्रमण का अनुपात 30 और 70 प्रतिशत था। उस समय इसका कारण महिलाओं का घरों से बाहर नहीं निकलना और भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम जाना बताया जाता है। वहीं, इस बार उपचाराधीन मरीजों में से 29 महिलाएं और 32 पुरुष हैं जो करीब 48 प्रतिशत है। इसमें से 10 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है यानी उनका टीकाकरण नहीं हुआ है। इन लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण सामने आ सकते हैं। इनसेट : घर में दो लोग, कैसे रहें आइसोलेशन में : जिले में उपचाराधीन सभी 61 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग उनकी निगरानी व दवा पहुंचाने का दावा कर रहा है लेकिन इसके विपरीत इस पर उनका कोई ध्यान नहीं है कि जिन नाभिकीय परिवारों में बाहर से सामान लाने के लिए सिर्फ संक्रमित पति-पत्नी हैं, उन्हें बाहर निकलने से कैसे रोकेंगे। जानकारी के मुताबिक ऐसे कई संक्रमित हैं जो दैनिक जरूरतों का सामान लाने के लिए बाजार जाने को विवश हैं। इनसेट : राजधानी में दो नए समेत 61 हुई संक्रमितों की संख्या पटना : राजधानी में सोमवार को कुल तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से एक वह महिला भी है जिसकी रविवार सुबह आइजीआइएमएस में मौत हो गई थी। वहीं बुद्धा कालोनी निवासी 38 वर्षीय और एजी कालोनी के 36 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। दोनों पाजिटिव रिपोर्ट निजी लैब से आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.