December 13, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

सर्वनाश का द्वार है नशा : शिवांगी कुमारी । /रिपोर्ट सुधीर मालाकार

1 min read

सर्वनाश का द्वार है नशा : शिवांगी कुमारी ।                  रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।              महुआ (वैशाली) बिहार में चल रहे मद्य निषेध जागरूकता अभियान के तहत जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर हीराराम पंचायत के गोरीगामा ग्राम में जीविका दीदियों के समूह के द्वारा मद्य निषेध जागरूकता अभियान शंखनाद किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद दर्वेश्वर राम रमन द्वारा किया गया ।इस मौके पर अनुमंडल अपर पदाधिकारी बंदना कुमारी ,महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी, शिक्षाविद दिलीप कुमार भगत सहित जीविका समूह के सैकड़ों की संख्या में दिदिया उपस्थित थे ।उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी ने कहा कि नशा ऐसी बुरी लत है जिसके द्वारा मनुष्य अपने शारीरिक ,आर्थिक, समाजिक, वैचारिक का समूल नष्ट कर लेता है ।जब वह होश में लौटता है तब उसके पास हर कुछ लुटा हुआ मिलता है। नशापान करने वाला व्यक्ति हमेशा आर्थिक संकटों से गुजरता हुआ चोरी छिनतई पर भी उतर आता है। समाज में उसकी कोई कदर नहीं होती है। परिवार में उसकी पत्नी बच्चे भी अच्छे नजर से नहीं देखते । धीरे-धीरे उसका शरीर क्षीण होता चला जाता है और रोग से अल्पायु में ही काल के गाल में समा जाता है ।सरकार तथा समाज की यह हमेशा कोशिश रहती है कि किसी का परिवार न उजड़े, बच्चे पढ़े लिखे ,महिलाएं स्वावलंबी हो ,ताकि समाज में सम्मान पूर्वक जी सकें लेकिन कुछ व्यक्ति द्वारा सरकार की नशा बंदी के बावजूद भी चोरी-छिपे नशा पान करते हैं। जिससे वे अपना हर तरीके से सर्वनाश करते जा रहे हैं । मद्य निषेध जागरूकता अभियान के अवसर पर हम सभी शपथ लेते हैं कि नशा नहीं करेंगे ।मैं किसी को नशा नहीं करने देंगे ।नशा जैसी बुरी लत को अपने घर ,परिवार, समाज ,राज्य व देश से निकाल बाहर करेंगे, तभी हमारा प्रदेश विकसित राज्यों में सम्मान के साथ जाना जाएगा ।समारोह में उपस्थित जनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी ने जीवन में नशा न करने की शपथ दिलवाई । मध निषेध जागरूकता अभियान की आम जनों में सर्वत्र चर्चा बनी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.