जहरीली शराब कांड की चर्चा के बीच तीसीऔता गांव निवासी एक और युवक की इलाज के दौरान हुए मौत से एक बार फिर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब से हुई तीन लोगों की संदिग्ध मौत का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। जहरीली शराब कांड की चर्चा के बीच तीसीऔता गांव निवासी एक और युवक की इलाज के दौरान हुए मौत से एक बार फिर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हालांकि युवक की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन इस बार किसी भी प्रकार के कोताही से परहेज कर रही है । एवं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तीसीऔता गांव निवासी धनेश्वर महतो के 32 वर्षीय पुत्र रौशन महतो की पटना के किसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद क्षेत्र में फिर एक बार युवक की मौत जहरीली शराब से होने का चर्चा शुरू हो गया है। हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा युवक की मौत का कारण जहरीली शराब नही बताया जा रहा है। बल्कि युवक की मौत का कारण हाइड्रोसिल का ऑपरेशन बताया जा रहा है। स्थानीय लोगो के अनुसार बीते 2 दिसंबर को उक्त युवक की तबियत खराब होने के बाद परिजनों द्वारा जंदाहा के किसी निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत में सुधार नही होने के कारण चिकित्सको द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ में भी परिजनों द्वारा पुलिस को मौत का कारण हर्निया का ऑपरेशन ही बताया गया है। पुलिस तत्काल युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। बताते चले कि तीसीऔता थाना क्षेत्र के पदमौल, महथि तथा शुभंकरपुर टिकॉलि गांव में बीते सप्ताह तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मीडिया में तीनों लोगो की कथित जहरीली शराब से मौत होने की खबर फैलते ही जिले के डीएम एसपी समेत कई विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। इस दौरान वैशाली एसपी मनीष ने तत्कालीन तीसीऔता थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल को ड्यूटी में कोताही तथा मामले की लीपापोती करने के प्रयास के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था।