जगन्नाथ बाबू का जीवन शिक्षा के लिए समर्पित था: डॉ आसमा परवीन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min readजगन्नाथ बाबू का जीवन शिक्षा के लिए समर्पित था: डॉ आसमा परवीन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के संस्कृत के जाने-माने महान विद्वान शिक्षक स्वर्गीय जगन्नाथ भगत के श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर जनता दल ( यू ) के नेत्री, महुआ विधानसभा क्षेत्र के एनडीए पूर्व प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन ने जगरनाथ बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया ।श्रद्धांजलि देते हुए डॉ प्रवीण ने कहा कि जगन्नाथ बाबू एक उच्च कोटि के विद्वान थे, इन्होंने शिक्षा की अलग वैसे विद्यार्थियों के बीच भी जगाई, जिनके पास शिक्षा अध्ययन करने के लिए संसाधन का अभाव था । अपने समय की पाबंदी के कारण आज भी उनके विद्यार्थियों में श्रद्धा और प्रेम देखने को मिलता है ।वास्तविक में शिक्षक की क्या परिभाषा होती है ? यह जगन्नाथ बाबू के जीवन से सीखा जा सकता है ।अपने आदर्श जीवन में उन्होंने समाज के हर वर्ग के बच्चों के बीच में शिक्षा रूपी ज्ञानामृत रसास्वादन हमेशा कराते रहें ।जब भी महुआ क्षेत्र में शिक्षाविदों की चर्चा होगी तो जगन्नाथ बाबू निश्चित ही सबो के बीच याद किए जाएंगे । वैसे महान विद्वान के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होना ,हमारे लिए गौरव की बात है ।उनके प्रति जितने भी शब्द कहे जाए ,कम पड़ जाएंगे ।श्रद्धांजलि समारोह में क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक, शिक्षक ,समाज सेवी एवं बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर दिवंगत शिक्षक जगन्नाथ बाबू के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि समारोह में डॉ अजय कुमार, अवधेश कुमार ,सुधीर मालाकार, मोहन कुमार यादव, राजेश भगत, दिनेश भगत,शंभू मालाकार, शंकरमालाकार ,नितेश कुमार ,गुड्डू कुमार, नेहाल कुमार, शिवम, मृत्युंजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।