December 10, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोविड टीका के साथ पुरस्कार लेकर खुशी से खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कोविड टीका के साथ पुरस्कार लेकर खुशी से खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– जिले भर के कोविड सेकेंड डोज टीकाकरण के विजेताओं को मिल रहा पुरस्कार

– लक्की ड्रा की अवधि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक निर्धारित है


मोतिहारी, 10 दिसंबर।
पूर्वी चम्पारण जिले में शुक्रवार को जिले के अरेराज, ढाका, आदापुर, केसरिया, बंजरिया समेत कई प्रखण्डों में सही समय पर सेकेंड डोज़ के कोविड टीकाकरण कराए सैकड़ों लाभार्थियों को प्रखण्ड स्तर पर लक्की ड्रा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीँ पुरस्कार मिलने पर महिलाओं ,युवाओं के साथ बुजुर्गों के चेहरों पर स्पस्ट तौर पर ख़ुशी देखी जा रही थी।

पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन को बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लक्की ड्रा के द्वारा विजेताओं को प्रखण्ड स्तर पर पुरस्कृत किया जा रहा है। इससे लोगों में सेकेंड डोज़ लेने हेतु प्रेरणा मिल रही है। दूसरी ओर लाभार्थियों में टीका के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। लोग कोविड के प्रति जागरूक हो रहे हैं।अनुमंडल अस्पताल अरेराज में प्रखंड अनुमंडल पदाधिकारी संजीव, एएसपी अरेराज ,प्रखंड विकास पदाधकारी अरेराज, उपाधीक्षक डॉ उज्ज्वल प्रताप के द्वारा कोविड की दूसरी खुराक की अवधि पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर दूसरा टीका लेने वाले कुल 10 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार पाने वाले में ठगी देवी, मोहन साहनी, राहुल कुमार मिश्रा, आस महमद ,दीपू कुमार , राजेश्वर साह ,अकबर देवान,शांति देवी, सिपाही यादव, सुशीला देवी, कानाम शामिल हैं। यह पुरस्कार राज्य सरकार एवं केयर इंडिया के सौजन्य से कोविड के दूसरे टीका को बढ़ावा देने हेतु 31 दिसंबर 2021 तक प्रति सप्ताह आयोजित किया जाएगा। पुरस्कार हेतु नाम का चयन राज्य से चयनित कर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को सूची उपलब्ध करा दी गई थी जिसके आधार पर ही आज पुरस्कार का वितरण किया गया।

वहीँ अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा कोविड की दूसरी खुराक की अवधि पूर्ण होने के एक सप्ताह के अन्दर दूसरा टीका लेने वाले कुल 11 व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाली संझारिया देवी रही ।वहीं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले में मेनका देवी, नेनून खातून, नरवन देवी, परवेज आलम, रवि रंजन कुमार, रीना देवी, जजीरा खातून, विजय शंकर ठाकुर, शाहजहाँ खातुन एवं तेतरी देवी का नाम शामिल हैं।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० कर्नल एनके साह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मो० गजनफर आलम, प्रबंधक केयर इंडिया , राजेश पांडेय, राजकुमार,राजन कुमार, बीएमसी यूनिसेफ -भागेश्वर चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.