टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों को लकी ड्रा के माध्यम से मेगा पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया/रिपोर्ट एहतेशाम पप्पू
1 min readपातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट
पातेपुर पीएचसी परिसर में कोविड 19 टीकाकरण के दूसरे डोज की नीयत समय पर टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए जागरूकता को लेकर सरकार एवं केयर इंडिया के संयुक्त पहल पर टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों को लकी ड्रा के माध्यम से मेगा पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद तथा पीएचसी प्रभारी डॉ अवनी कुमार ने संयुक्त रूप से विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीए चसी में तैनात केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर लक्ष्मी कुमारी तथा बीसी डॉ शुशील कुमार ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के दूसरी डोज को ससमय लगवाने के लिए लोगो मे जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बिहार सरकार तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक सप्ताह में जिनका प्रथम डोज लेने के 84 दिन पूरे होने पर दूसरा डोज लेते है वैसे लोगो का लकी ड्रा के माध्यम से नाम का चयन कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है इस सप्ताह के मेगा पुरस्कार विजेता महुआ प्रखंड के हुसेनीपुर गांव निवासी अनिल कुमार राय को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद तथा पीएचसी प्रभारी डॉ अवनी कुमार द्वारा मिक्सर मशीन दिया गया वही 10 अन्य लोगो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार राय ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोविड 19 का दूसरा डोज लगवाना अति आवश्यक है सिर्फ एक डोज लेने का लोगो को कोई फायदा नही है. इसके लिए व्यापक स्तर पर सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग प्रथम डोज ले चुके है वे हर हाल में समय पुरा होने के पश्चात दूसरा दूसरा डोज लेकर पुरस्कार भी प्राप्त करें. लोगो को दूसरे डोज लेने के लिए कहें उन्हें जागरूक करें. तभी हम कोविड महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते है.इस मौके पर पातेपुर पीएचसी के कोविड वैक्सीन सपोर्टर सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार,बीसी जयप्रकाश कुमार समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी, पुरस्कार विजेता एवं अन्य लोग मौजूद रहे