मतगणना कार्य मे गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ को लिखित आवेदन देकर ओसीआर की रिकॉर्डिंग क्लिप दिखाने की मांग की है l/रिपोर्ट मो एहतेशाम पप्पू
1 min readपातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट
पातेपुर प्रखंड में बीते 29 नवंबर को सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद एक दिसंबर को मतगणना कार्य सम्पन्न हो गयाl मतगणना के बाद प्रखंड के सिमरवाड़ा पंचायत के मुखिया उम्मीदवार द्वारा मतगणना कार्य मे गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ को लिखित आवेदन देकर ओसीआर की रिकॉर्डिंग क्लिप दिखाने की मांग की है l
इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के सिमरवाड़ा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 के मुखिया प्रत्याशी ज्योति कुमारी ने निरवाचन पदाधिकारी सह पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि हाजीपुर स्थित महिला उद्योगिक केंद्र में चुनाव मतगणना के दौरान प्रशासन द्वारा मुझे रोक कर रखा गया था ,जब मै मतगणना टेबल पर पहुंची तो वहाँ उपस्थित अधिकारी द्वारा पता चला कि सिमरवाड़ा पंचायत का मतगणना समाप्त हो चुका है जिसे मुझे मतगणना के प्रति असंतोष है मुझे एक बार ओसीआर की रिकॉर्डिंग क्लिप दिखा दिया जाए ताकि मैं मतगणना से संतुष्ट हो सकूं विदित हो कि पातेपुर के चुनाव मतगणना सम्पन्न होने के उपरांत कई प्रत्याशी द्वारा मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत लेकर कई प्रत्याशी जिले के डीएम से मिलकर शिकायत भी की है उसी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नाज प्रवीण की भी कुछ इसी तरह की शिकायत है इस संबंध में पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन को जिला निर्वाची पदाधिकारी के पास अग्रेसित किया गया है दिशा निर्देश आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगीl