बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 66 वां पुण्यतिथि मनाया गया। कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 66 वां पुण्यतिथि मनाया गया।
कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।
वैशाली। गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना खुर्द पंचायत में भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू राजेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हुसैना पंचायत भवन पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 66 वां पुण्यतिथि मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, विशिष्ट अतिथि विनोद राय( प्रदेश सचिव जदयू) ने भाग लिया। सभा की संचालन बाबा साहब के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ शुरु की गई। जिसकी अध्यक्षता भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष जदयू राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। वहीं मंच का संचालन चंद्रशेखर पटेल ने किया। सभा को संबोधित करने वाले समाजसेवियों में हुसैना खुर्द पंचायत के तेजतर्रार मुखिया शिव शंकर प्रसाद सुमन, सरपंच रघुनाथ प्रसाद सिंह, जदयू नेता नंदलाल सिंह, बीके बिहारी, एवं अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में छुआछूत और नीतीश कुमार जी के अभियान शराबबंदी पर भी चर्चा हुआ। सभा में पहुंचे सभी लोगों ने आजीवन शराब न पीने का संकल्प लिया और समाज के सभी लोगों से मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आग्रह करने की बात कही। प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उनकी पार्टी में सक्रियता देख विशिष्ट अतिथियों ने उनकी सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होता रहे। इसके लिए उनसे सभी ने आग्रह किया।