गेहूं की बुआई पिछड़ने व प्रभावित होने की आशंका।/रिपोर्ट कौशल सिंह
1 min readगेहूं की बुआई पिछड़ने व प्रभावित होने की आशंका।
कौशल किशोर सिंह।
वैशाली। गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर खाद्य की किल्लत से गेहूं की बुआई प्रभावित होने को लेकर किसान काफी चिंतित हैं।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रेमराज, पिरोई, अशोई तुर्की, रसुलपुर कोरिगांव, रूकमंजरी, पोझा, बकसामा, चेहराखुर्द, मंजिया, इसमाईलपुर, पोझा, बड़ेवा, लोदीपुर, सोन्धों गांव निवासी किसान जितेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, महेश सिंह, मनोज कुमार, किशुन साह, रणवीर कुमार, पंकज कुमार, अरबिंद कुमार, मनीष कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, मकसुधन कुमार सिंह, गणेश महतो आदि किसानों ने बताया कि डीएपी और यूरिया के लिए किसान लगातार पंचायत के पैक्स भवन से लेकर प्रखंड के कोआँ-परे टिव भवन तक लोग चक्कर लगा रहे हैं। कुछ दुकानदारों द्वारा चोरी चुपके डीएपी 1600 से 1800 (सोलह सौ से अठारह 1800 रुपये) और यूरिया निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर बेचे जाने की बात को लेकर भी लोग आक्रोशित हैं। इधर समय पर खाद्य नहीं मिलने से गेहूं की बुआई पिछड़ने व प्रभावित होने की आशंका को लेकर किसानों में काफी चिंता व्याप्त है। इस संबंध में पुछे जाने पर कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।