देसरी प्रखंड में आगामी 15 दिसंबर को राज्य के सीएम नितीश कुमार को आने की संभावना को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है/ रिपोर्ट अभिजीत कुमार
वैशाली,देसरी प्रखंड में आगामी 15 दिसंबर को राज्य के सीएम नितीश कुमार को आने की संभावना को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। बुधवार को डीएम उदिता सिंह, डीडीसी बिजय प्रकाश मिना ने पदाधिकारियों के साथ देसरी के जफराबाद स्थित एसपीएस कालेज परिसर में पहुंच कर जायजा लिया। डीएम ने बीडीओ अर्चना कुमारी , सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आगमन को लेकर बनाएं जाने वाले सभा मंच, हैलिपैड और लोगों को बैठने वाली जगहों का चयन किया गया। बताया गया कि मद्यनिषेध को लेकर मुख्यमंत्री का आगमन और यहां से उनकी यात्रा प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन होने पर उनके द्वारा नशामुक्ति को लेकर लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही नशामुक्ति को लेकर अच्छे कार्य करने वालों को उनके हाथों सम्मानित भी किया जाएगा। उधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उफरौल पंचायत में जीविका संगठन से जुड़ी 150 सदस्यों के द्वारा जैविक कोरिडोर को अपना कर पूर्णतः जैविक विधि से उत्पादन कर रहे सरसों, गेहूं, आलू, फूलगोभी, बथुआ साग का डीडीसी के साथ जिला उद्यान पदाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, एसडीओ सुमित कुमार, बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रंजन कुमार ने जायजा लिया। साथ ही अधिकारी और पदाधिकारियों ने इसको लेकर जीविका सदस्यों से जानकारी प्राप्त किया।
संवाददाता अभिजीत कुमार, प्रखंड देसरी…