विगत 11 वर्षों से वेतन रोके जाने की स्थिति में भुखमरी की कगार पर/रिपोर्ट मो एहतेशाम पप्पू
1 min readमोहम्मद एहतेशाम पप्पू पातेपुर
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णवाड़ा में कार्यरत शिक्षिका का विभाग द्वारा विगत 11 वर्षों से वेतन रोके जाने की स्थिति में भुखमरी की कगार पर पहुंची शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत कराते हुए एक सप्ताह के भीतर वेतन भुगतान नही किये जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है l
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका मुन्नी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखीत आवेदन देते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णवाड़ा में वर्ष 2007 में हुई थी. वर्ष 2010 तक उनके वेतन का भुगतान विभाग द्वारा किया गयाlअक्टूबर 2010 में उनके वेतन भुगतान पर विभाग द्वारा रोक लगा दी गई थीl इसके बावजूद वह लगातार विद्यालय में कार्यरत हैlअपीलीय प्राधिकार हाजीपुर वैशाली द्वारा 20 अक्टूबर 2017 को प्रथम आदेश पारित हुआ थाl पुनः दूसरा आदेश विभाग के पत्रांक एमआर 32/19 को कार्य अवधि का वेतन भुगतान करने का आदेश पारित हुआ था परंतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना वैशाली द्वारा अब तक बकाया वेतन तथा वर्तमान वेतन का भुगतान नही किया गयाlवेतन भुगतान नही होने की स्थिति में मेरा पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है l ऐसी स्थिति में जीवित रहना अब मुश्किल हो गया हैl शिक्षिका ने विभाग पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके कार्य का बकाया तथा वर्तमान वेतन भुगतान करते हुए सेवा काल समाप्त की जाएlवही शिक्षिका ने आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद विभाग द्वारा वेतन का भुगतान नही किया जाना न्यायालय के आदेश का अवहेलना किया जा रहा हैl अगर एक सप्ताह के भीतर बकाया वेतन तथा वर्तमान वेतन का भुगतान विभाग द्वारा नही किया जाता है तो वह आत्मदाह करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगीl