December 7, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जाँच के साथ हो रहा है टीकाकरण / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जाँच के साथ हो रहा है टीकाकरण / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– रेलवे यात्रियों को कोविड के खतरों से बचाव को जागरूक कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी

– प्रवासियों की हो रही है जाँच व टीकाकरण

बेतिया , 07 दिसम्बर ।
पश्चिमी चम्पारण जिले के लोगों को कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी का कहना है कि जाँच व कोविड टीकाकरण द्वारा कोविड के खतरों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि, रेलवे स्टेशनों पर राज्य से बाहर के ट्रेन के समय होते ही स्वास्थ्य कर्मी विशेष सतर्कता बरतते हुए ट्रेनों से आए यात्रियों की भी कोविड जाँच शुरू कर देते हैं। साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए ,उनके बारे में जानकारी देने के साथ ही मास्क लगाने व हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने की सलाह देते हैं।

प्रवासियों के साथ अन्य यात्रियों की भी हो रही है जाँच व टीकाकरण:
बेतिया स्टेशन पर पहुंचे प्रवासियों व अन्य यात्रियों से एएनएम रेखा दुबे व अंकित राज के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पूछताछ भी करती है कि उन्होंने कोविड टीकाकरण कराया है कि नहीं। ताकि इस महामारी से  जिले  के लोग सुरक्षित रहें। यही सोच के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्टेशन पर प्रतिदिन कोविड जाँच व टीकाकरण किया जा रहा है।

एएनएम रेखा दुबे व अंकित राज ने बताया कि पहला डोज़ लिए हुए व्यक्ति की पोर्टल के माध्यम से जाँच कर कोविड के दूसरे डोज़ की टीकाकरण कर रहे हैं। कोविड टीकाकरण के कार्यों में स्थानीय रेल पुलिस भी सहायक भूमिका निभा रही तथा यात्रियों को कोविड के विषय मे जागरूक कर रही है। बेतिया के रेलवे स्टेशन समेत जिले के कई रेलवे स्टेशन पर भी कोविड जाँच व टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बाहरी यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।

सेकेंड डोज़ पर है विशेष ध्यान :
डीआईओ डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि दिल्ली, मुम्बई, केरल, गुजरात, यूपी, पंजाब से प्रवासी मजदूर जो घर आ रहे हैं उन लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चिह्नित किया जा रहा। साथ ही उन सभी की कोविड जाँच की जा रही है। टीकाकरण से वंचित को टीका दिया जा रहा है । ताकि दोनों डोज़ लेकर लोग सुरक्षित हों। उन्होंने बताया कि सेकेंड डोज़ पर  विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सही समय जरूरी है टीकाकरण:
डीआईओ ने कहा कि सिर्फ एक बार के टीका लेने से सुरक्षा सम्भव नहीं है।रेलवे स्टेशनों के साथ विभिन्न टीकाकरण स्थलों पर , एवं चिह्नित स्थलोँ पर कोविड की सेकेंड डोज़ दी जा रही है। टीका केन्द्रों पर लोगों की भागीदारी दिख रही है। पश्चिमी चम्पारण के सिविल सर्जन एवं डीआईओ ने बताया कि – कोरोना से बचने के लिए सही समय पर  टीकाकरण कराया जाना बेहद आवश्यक है, तभी आपका शरीर कोविड से सुरक्षित रहेगा।
सीएस ने कहा कि कोविड से बचने के लिए देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । सभी को टीका अवश्य लगवानी चाहिए ।

टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी :
सीएस डॉ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले साफ- सुथरे मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं । उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अपील-
-कृपया मास्क का उपयोग करें।
-यथासंभव घर में रहें।
-भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
-दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें।
-नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं।
-कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.