बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जद( यू )ने किया दलितों को सम्मानित / रिपोर्ट सुधीर मालाकार

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जद( यू )ने किया दलितों को सम्मानित ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।। महुआ( वैशाली) जनता दल (यू)महुआ इकाई के बैनर तले महुआ मुकुंदपुर शक्ति उत्सव मैरिज हॉल में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता जदयू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह जबकि संचालन अकिलदेव सिंह ने की । समारोह में राज्य परिषद सदस्य जागेश्वर राय ने कहा कि विषम परिस्थिति में बाबा साहब का जन्म हुआ ,जिस समय छुआछूत ,जातिवाद का बोलबाला था ,फिर भी उन्होंने शिक्षा के बल पर समस्त विरोधियों को धूल चटा दिया। इस मौके पर महुआ विधानसभा से जदयू के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र पासवान शास्त्री ने बाबा साहब के जीवन से लेकर अंतिम समय तक की पूरी घटनाक्रम को अपने शब्दों में बयां कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम संयोजिका पूर्व एनडीए प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन दूरभाष पर बात करते हुए कहा कि मुझे समस्तीपुर के प्रभारी के दायित्व दिया गया है इसलिए कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी ,फिर भी मैं बाबा साहब के जीवन चरित्र पर गौरवान्वित महसूस करते हुए उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं ।कार्यक्रम में उपस्थित तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ प्रवीण ने कहा कि सभी मजबूत कार्यकर्ताओं के बलबूते पर बाबा साहब के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है ।समारोह में जिला से अधिकृत प्रवक्ता अशर्फी सिंह कुशवाहा एवं हिमाचल कुमार ने बाबा साहब भीमराव के जीवनी पर प्रकाश डाला ।वक्ताओं ने कहा की बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा था फिर भी उन्होंने कभी उफ तक नहीं की। उनके जीवन की संघर्ष कहानी से हमें सीख लेनी चाहिए, चाहे जितनी भी विपत्ति क्यों ना आए ,अपने लक्ष्य पर अडिग रहें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। समारोह को संबोधित करने वालों में उमेश सिंह कुशवाहा ,मनोज राय ,दिनेश पासवान ,रामसेवक सिंह ,अजीत कुमार सुमन, मो इम्तियाज ,हरिनारायण सिंह कुशवाहा ,शशि रंजन कुमार, अली भाई ,मो नेयाज, मिथिलेश कुमार सुमन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर महादलित टोला में राष्ट्रीय ध्वज तोरण करने वाले दलितों में सतनारायण राम, नंदलाल राम , विशनदेव पासवान सहित दर्जनों लोगों को शॉल एवं पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया ।