उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के एलावह कोई भी शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं था।
1 min read
दरभंगा नगर पंचायत हायाघाट के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर हायाघाट में बिलासपुर गांव के लोग अपने-अपने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई कैसी हो रही है, देखने के लिए गए।
वहाँ जाने पर पाया की उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के एलावह कोई भी शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं था।
विद्यालय कैसे चल रहा है, पढ़ाई लिखाई हो रही है या नहीं इस से न शिक्षक को मतलब है और नहीं शिक्षा विभाग या सरकार को?
क्यों न सरकार विद्यालय बंद कर दे और शिक्षक को घर बैठा कर वेतन दे देती रहे?
इससे पहले भी कई बार विद्यालय प्रशासन को सचेत किया गया था और मैने मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर कयी कमियों को दर्शाया था।
हालांकि गांव के ज़िम्मेदार लोगों के दबाव में प्रधानाध्यापक साहब ने शिक्षा विभाग के डीईओ से दूरभाष पर बात किए, तो डीईओ साहब ने हाज़री काटने की बात कहे।
लेकिन अब इतने से काम नहीं चलेगा, अब एक बड़ा जनआन्दोलन होगा अगर विद्यालय प्रशासन व शिक्षा विभाग नहीं जागी तो?
विद्यालय जाने वाले लोगों में राशीद जमाल उर्फ तारीक़, मो. इर्शाद, अम्बर आदील, शादाब अतिक़ी कांग्रेस नेता, नेहाल आबेदीन, मो. नदीम व कयी अन्य थे।