बिहार कैडर के इन 3 वरीय आईपीएस अधिकारी बनेंगे ADG / रिपोर्ट सनोवर खान
1 min read– बिहार कैडर के इन 3 वरीय आईपीएस अधिकारी बनेंगे ADG
रिपोर्ट सनोवर खान पटना : बिहार कैडर के आइपीएस (IPS) (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारियों के लिए दिसम्बर का महीना बेहद खास होता है।दरअसल, अमूमन नए साल के आगाज से पहले बिहार आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन और नई पोस्टिंग के तोहफे से नवाजती है। वर्षों से यह कवायद जारी है। दिसम्बर महीने का पहला सप्ताह समाप्ति की करीब हैं।पुलिस महकमे में प्रमोशन और फिर नई जिम्मेदारी का वक्त ज्यो ज्यो करीब आ रहा है। इस माह के अंत तक तमाम आइपीएस अफसरों को प्रोन्नति दे सकती है।यहां आप संभावित नामों की लिस्ट देख सकते हैं।खाकी में इंसान टीम IPS अधिकारियों के प्रोमोशन लिस्ट के बाबत लगातार अपडेट दे रहा है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरीयता सूची के तहत इस बार IG के तौर पर तैनात 3 वरिय IPS अधिकारियों को ADG में प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले 3 में से एकआईपीएस वर्त्तमान में सेंट्रल डेप्युटेशन पर हैं। यानी वर्त्तमान में IG के तौर पर तैनात तीन IPS अधिकारी इस बार IG से ADG बनेंगे। ADG बनने में पटना और दरभंगा के IG समेत ओएन भास्कर जो वर्त्तमान में सेंट्रल डेप्युटेशन पर है को ADG प्रोन्नत किया जाएगा।
ADG के तौर पर तैनात होने वाले तीनो आईपीएस अधिकारी 1997 बैच के अधिकारी है। प्रोन्नत होने वाले अधिकारी में शामिल है। पटना के रेंज IG संजय सिंह और दरभंगा के IG अजिताभ कुमार और सेंट्रल डेप्युटेशन पर गए ओमेंद्र नाथ भास्कर भी ADG में प्रमोट किए जाएंगे।