सिवान में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा: छापेमारी में पुलिस जवान की पत्नी समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार* / रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
1 min read*सिवान में पासपोर्ट फर्जीवाड़ा: छापेमारी में पुलिस जवान की पत्नी समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार*
रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
सिवान में फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है. सिवान पुलिस ने बिहार पुलिस जवान की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही तीन और अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मैरवा पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सिवान जीरादेई मुख्य मार्ग पर तितरा के समीप की है.पुलिस ने सिवान के लाइन होटल में छापेमारी पर छापेमारी कर फर्जी पासपोर्ट बनाने और लाइन होटल में शराब पिलाने के जुर्म में सिवान में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव निवासी प्रियंका कुमारी राय है. इसके साथ ही जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा की 1 महिला और सिवान की 2 महिला शामिल हैं. गिरफ्तार महिला के पास से एक पासपोर्ट, मुहर और 1 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.गिरफ्तार महिला प्रियंका राय का पति गोपालगंज निवासी अभिषेक कुमार है, जो बिहार पुलिस का जवान है और वर्तमान में शेखपुरा में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है. प्रियंका इसके पहले भी फर्जी एसडीओ, बीडीओ, सीओ के फर्जी हस्ताक्षर करने और मुहर रखने के जुर्म में जेल भी गई है.