चुनावी मैदान से बाहर है विरोधी, लूट, खसोट करने वाले को नकारेगी जी.प.क्षेत्र 3 की जनता:-प्रमोद रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
1 min readचुनावी मैदान से बाहर है विरोधी, लूट, खसोट करने वाले को नकारेगी जी.प.क्षेत्र 3 की जनता:-प्रमोद
रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
जीरादेई(सीवान):- प्रखंड मे चुनाव के सिंबल सोमवार को मिलते ही सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशिओं द्वारा धुँवाधार जनसम्पर्क किया जा रहा है .वही जीरादेई क्षेत्र संख्या तीन से निवर्तमान जिला पार्षद प्रमोद कुमार ने जामापुर, जीरादेई पंचायत मे जनसम्पर्क किया और मतदाताओं से 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव मे बड़ चढ़ कर वोटिंग करने की अपील किया. उन्होने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा की धरातल पर विकाश करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होंगी. इस बार लूट खसोट करने वाले को पंचायत की जनता मुहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने यह भी बताया हमारा कार्यकाल वर्ष 2016 से 2021 रहा जिसमे मैंने अपने क्षेत्रओ जो भी कार्य किये है वो पंचायत की जनता बहुत ही भली भाती जानती है और जनता का इस बार भी आशीर्वाद मिला अपने आठ पंचायत क्षेत्र मे विकाश की गंगा बहा दूंगा. वही महिलाओ, युवाओं के लिए अपने पंचायत मे रोजगार के क्षेत्र मे प्राथमिकता दी जायेगी.