पातेपुर में प्रशासन के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया/मो. एहतेशाम पप्पू

वैशाली,पातेपुर में प्रशासन के चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया। पूरे प्रखंड के 30 पंचायतो में बनाये गए कुल 434 मतदान केंद्रों पर विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे कुल 3765 उम्मीदवारों के भाग्य को मतदाताओं ने ईवीएम मशीन तथा बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया। मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाताओं की लंबी कतारें बूथों पर लगनी शुरू हो गई थी। देर शाम तक कुल 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुबह से शाम तक वैशाली एसपी के नेतृत्व में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ दंडाधिकारी पूरे क्षेत्र का जायजा लेते हुए मुस्तैद रहे।
जिले के सबसे बड़े प्रखंड पातेपुर के 30 पंचायतो में सोमवार को कड़ी शुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गया । सुबह सात बजे से मतदान कार्य शुरू होकर शाम पांच बजे के बीच मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। मतदान शुरू के साथ ही लगभग आधा दर्जन बूथों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली जहां तत्काल पदाधिकारियों द्वारा ठीक कराया गया जिससे मतदान कार्य देर से शुरू हो सका। हालांकि सुबह में मतदान का प्रतिशत काफी धीमा रहा लेकिन धूप चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लंबी होने लगी। पातेपुर के पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी अपने पूरे परिवार के साथ खोआजपुर वस्ती पंचायत के बूथ संख्या 217 पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की कमान स्वयं वैशाली एसपी मनीष संभाले हुए थे। वही अलग अलग क्षेत्रो में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी, एसडीओ संदीप कुमार, पातेपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद, पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, तीसीऔता थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल समेत महनार तथा हाजीपुर अनुमंडल के डीसीएलआर एवं पुलिस पदाधिकारी तथा कई अन्य पदाधिकारी भी पेट्रोलिंग कर बूथों पर चल रहे मतदान का जायजा लेते रहे। हालांकि दो तीन बूथों पर हल्की झड़प की सूचना भी पदाधिकारियों को मिलती रही जहां प्रशासन तत्परता दिखाते हुए स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया तथा मतदान कार्य को निरंतर जारी करवाया। प्रखंड के बरडीहा तुर्की पंचायत के बूथ संख्या 388 तथा 389 पर दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस को जहां लाठियां भांजनी पड़ी वही उपद्रवियों को खदेड़ना भी पड़ा। हालांकि उक्त केंद्र पर झड़प को लेकर आधे घंटे से अधिक समय तक मतदान कार्य बाधित रहा। प्रशासन के पहल के बाद पुनः मतदान कार्य शुरू कराया गया। पंचायत चुनाव के मतदान का जुनून मतदाताओं पर इस कदर हावी था कि मालपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 413 पर एक गंभीर रूप से बीमार मतदाता अपने शरीर मे लगे यूरिन बैग के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। पातेपुर में पंचायत चुनाव में कुल 51/ प्रतिशत महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया वही पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 49/रहा. प्रखंड में कुल ……1614०1…प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के समापन पर मतदान क्रमी इवीएम एवं मत पेटी लेकर हाजीपुर के लिए रवाना हो गये।