घर, बथान और दुकान, टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी दिखा रहे ईमान /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readघर, बथान और दुकान, टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी दिखा रहे ईमान /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– गोरौल में डोर टू डोर में हुआ 12860 टीकाकरण
– दूसरे डोज के लिए लोगों को आगे आने की अपील
वैशाली, 29 नवंबर ।
टीकाकरण के अभियान में सफलता के नित नए अध्याय यूं ही नहीं जुड़ते। इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी पूरी मेहनत, ईमानदारी के साथ झोंक दी है। कुछ ऐसा ही नजारा जिले के गोरौल में देखने को मिलता है, जब घर घर दस्तक कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मी घर, बथान और दुकान तक लोगों को टीकाकृत कर रहे हैं। इस संदर्भ में गोरौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिंह कहते हैं कि घर -घर दस्तक कार्यक्रम को 30 नवंबर तक चलना है। जिसमें हमारा लक्ष्य है कि कम से कम हम 20 फीसदी आबादी से संपंर्क साध सकें। इस अभियान की सफलता से कह सकते हैं कि अभी तक गोरौल में 40 फीसदी दूसरे डोज का टीकाकरण इसी के अंतर्गत मिला है। कुल 27 टीमों को डोर टू डोर अभियान के लिए लगाया गया है।
80 प्रतिशत लोगों का हो चुका है टीकाकरण
गोरौल की ब्लॉक हेल्थ मैनेजर रेणु कुमारी ने कहा कि अभी तक प्रखंड में 80.4 प्रतिशत लोगों ने प्रथम डोज का टीका ले लिया है। वहीं सेकेंड डोज में प्रखंड का प्रतिशत 41.7 है। घर -घर दस्तक अभियान के दौरान 27 नवंबर तक कुल 12860 लोगों को टीकाकृत किया गया है। विभाग द्वारा गठित टीम ड्यू लिस्ट के अनुसार भी लोगों तक पहुंच कर लोगों का टीकाकरण कर रही है। ऐसी ही एक लाभार्थी मनीषा जो सोन्धो गांव से आती हैं और अपना दुकान चलाती हैं, कहती हैं कि मैं दुकान पर ही बैठी थी कि टीकाकर्मी आ गए और टीकाकरण के बारे में पूछने लगे। मैंने कहा कि मैं दुकान चलाने के कारण नहीं जा पायी तो उन्होंने मुझे वहीं पर टीकाकृत कर दिया।
कोरोना बचाव के चेन सिस्टम को मिल रही मजबूती-
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके सिंह कहते हैं टीकाकरण में तेजी से कोरोना बचाव के चेन सिस्टम को भी मजबूती मिल रही है। वहीं हम लोगों ने नए वैरिएंट के मद्देनजर कोविड जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी है। इसके साथ ही अपने अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहे हैं ताकि कोविड के किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके। इसके साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि जिनका दूसरा डोज का समय हो गया है वह ससमय आकर अपना टीकाकरण करा लें। आपका टीकाकरण कोरोना की चेन तोड़ने में काफी सराहणीय कदम होगा।