निर्धारित समय पर लें दूसरी डोज और जीतें इनाम : सिविल सर्जन / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
निर्धारित समय पर लें दूसरी डोज और जीतें इनाम : सिविल सर्जन / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी होंगे पुरस्कृत
– मिक्सर, कूकिंग गैस,व अन्य घरेलू सामान हैं शामिल डी आई ओ बेतिया, 29 नवंबर । जिले में निर्धारित समय से एक सप्ताह के अंदर कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को इनाम दिया जायेगा। जिले में टीकाकरण के साथ उपहार कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर तक चलेगा । कोविड 19 टीकाकरण की दूसरी डोज़ को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केयर इंडिया के सहयोग से इस योजना की शुरुआत की है। 35 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में वैसे लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने अपने टीकाकरण की दूसरी डोज की तय तिथि से सात दिनों के अंदर टीकाकरण कराया हो।
टीका समय पर लेना है आवश्यक:
पश्चिमी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र चौधरी एवं डीआईओ अवधेश कुमार ने बताया कि कोविड के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। इसी क्रम में पुरस्कार योजना बनाई गई है। ताकि लोग अब ध्यान से टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिन्होंने कोविड टीकाकरण के तहत पहली डोज़ ले ली है, परन्तु दूसरी डोज़ नहीं ले पाए हैं, वैसे लोगों को टीका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे लोगों में उत्साह और टीके के प्रति चेतना बढ़ेगी। लोगों के बीच यह पुरस्कार लकी ड्रॉ के जरिए बने विजेता को दिया जाएगा।
पुरस्कार के लिए लकी ड्रॉ से होगा लाभार्थी का चयन:
पश्चिमी चंपारण के केयर डीटीएल संदीप कुमार ने बताया कि टीका लीजिए इनाम पाइए योजना के अंतर्गत प्रत्येक हफ्ते प्रति प्रखंड एक व्यक्ति को बंपर पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा जो आगामी 5 सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिलावार सर्वोच्च पुरस्कार हेतु 3 विजेताओं का लकी ड्रॉ के माध्यम से चयन किया जाना है। 27 नवंबर पहला दिन और 31 दिसम्बर 2021 अंतिम दिन होगा। इस पूरी अवधि में कुल पांच सप्ताह निर्धारित हैं। इसमें पहला सप्ताह 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक, दूसरा सप्ताह 4 से 10 दिसंबर तक, तीसरा सप्ताह 11 से 17 दिसंबर, चौथा सप्ताह 18 से 24 दिसंबर और पांचवा सप्ताह 25 से 31 दिसंबर तक निर्धारित है।
केयर डीटीएल संदीप कुमार ने बताया जिले में सेकेंड डोज बढ़ाने की जरूरत है। घर घर दस्तक अभियान के अलावा जनप्रतिनिधि, आशा तथा आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिकाओं द्वारा लोगों को मोबिलाइज किया जा रहा है। सेकेंड डोज की स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है। टीका लीजिए इनाम जीतिये योजना से दूसरी डोज के कवरेज को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। साप्ताहिक विजेताओं में प्रखंड वार बंपर पुरस्कार के विजेताओं को मिक्सर ग्राइंडर, कूकिंग गैस, स्टोव, वाटर फिल्टर, सीलिंग फैन, ब्लैंकेट, इंडक्शन कुकटॉप इत्यादि दिया जाएगा।
कोरोना के नए वैरियंट से बचने के लिए दोनों डोज़ बेहद आवश्यक :
सीएस डॉ वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कोविड के नए अफ्रीकी वैरियंट से बचने के लिए टीका लेना व मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक है। देश मे चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है। सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए ।
टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी :
उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं ।