आरोग्यार्थ ऐप का लौन्चिंग प्रसिद्ध चिकित्सक सह माननिय विधायक डा० मुकेश रौशन द्वारा किया गया / रिपोर्ट चन्द्रकांत पाठक
1 min readआरोग्यार्थ ऐप का लौन्चिंग प्रसिद्ध चिकित्सक सह माननिय विधायक डा० मुकेश रौशन द्वारा किया गया / रिपोर्ट चंद्रकांत पाठक
दिनांक 27 नवम्बर को आरोग्यार्थ ऐप का लौन्चिंग प्रसिद्ध चिकित्सक सह माननिय विधायक डा० मुकेश रौशन द्वारा किया गया । लौविंग के अवसर पर मुख्य अतिथि डा० मुकेश रौशन ने आरोग्यार्थ के पूरी टीम को अपनी हार्दिक शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि आरोग्यार्थ ऐप चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा। इस ऐप के माध्यम से सुदूर देहात में रहने वाले लोगों को भी योग्य अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की जानकारी मिल जाएगी, महज मोबाइल का एक बटन दबाते ही लोगों को डॉक्टर के यहाँ नंबर मिल जायेगा | आरोग्यार्थ के प्रबंध निदेशक ई० सुनील कुमार ने बताया की आरोग्यार्थ ऐप पूरी तरह आमलोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे कभी भी प्ले स्टोर पर जा कर डाउनलोड किया जा सकता है और घर बैठे अपने स्वास्थ्य आवश्यकताओं के मुताबिक अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको के यहाँ नंबर लगाया जा सकता है एवं बिना भाग-दौर के अपने निर्धारित समय पर अपने पसंदीदा डॉक्टर से परामर्श लिया जा सकता है। लौन्चिंग के दौरान निदेशक सुजीत कुमार ने ऐप के बारे में बताते हुए कहा की इस ऐप को मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया जा सकता है और इसके माध्यम से घर के किसी भी सदस्यों को रजिस्टर करके जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के यहाँ नंबर लगाया जा सकता है ।
इस अवसर पर आरोग्यार्थ प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सतीश, रेशमी, कृति आदि मौजूद सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि हर एंड्राइड मोबाइल में आरोग्यार्थ ऐप जरूर इनस्टॉल कराया जाएगा जिससे ससमय लोगो को विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श मिले सके और लोग शीघ्र स्वस्थ हो सके ।
धन्यवाद