कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को बांटे जा रहे राशन किट /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को बांटे जा रहे राशन किट / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– समाज कल्याण एवं केयर इंडिया ने किया साझा प्रयास
– कुल 31 किट का किया गया वितरण
मुजफ्फरपुर। 25 नवंबर
समाज कल्याण एवं केयर इंडिया के साझा प्रयास से कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए समाहारणालय परिसर से दो वाहनों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर जिलाधिकारी ने इस कार्य की खूब प्रशंसा की और अनाथ हुए बच्चों के लिए समाज को भी आगे आने को कहा। वहीं इस मौके पर सीएस ने कहा कि जिन बच्चों के मां और बाप की मृत्यु कोविड के कारण हुई है वैसे परिवार के बच्चों को यह किट दिया जा रहा है। अगर उसके परिवार में पांच से लोग हैं वहां दो किट का वितरण किया जा रहा है। यह प्रयास समाज कल्याण विभाग और केयर इंडिया की तरफ से किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि केयर इंडिया द्वारा सर्वे कर ऐसे अनाथ बच्चों की सूची तैयार की गयी है जिन्हें केयर इंडिया द्वारा राहत सामाग्री किट दिया जाना है।
एक किट एक महीने का राशन
केयर इंडिया के डीटीएल सौरभ तिवारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में कुल 31 ऐसे परिवार हैं जिनके माता पिता की कोविड काल में मृत्यु हो गयी है। इसमें 9 ऐसे परिवार हैं जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या 5 से कम है। कुल 31 किट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें एक बच्चों के लिए एक महीने के किराने के सामान व आवश्यकता की चीजें मौजूद है। वहीं पैकेट में टॉफी और बिस्किट को भी शामिल किया गया है। आने वाले समय में कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए शिक्षा एवं अन्य जरूरतों की व्यवस्था भी की जाएगी।
दूसरा डोज लेने की अपील
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज को लेने पर ही किसी में कोविड के खिलाफ इम्यूनिटी बनती है। इस लिहाज से भी दूसरा डोज काफी महत्वपूर्ण है। जिन लोगों ने कोविशिल्ड कर प्रथम डोज लिया है वह तीन से चार महीने के भीतर दूसरा डोज तथा जिन्होंने कोवैक्सिन लिया है वह एक महीने के भीतर अपना दूसरा डोज ले लें। कोविड टीकाकरण का एक डोज हमेशा अधूरा है वहीं दोनों डोज मिलाकर ही पूरा है। मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा, केयर डीटीएल सौरभ तिवारी डीपीओ ऑन संजीवन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।