प्रधान लेखाकार की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट व शासकीय कार्य शैली विरोधाभासी।/ रिपोर्ट सेराज अहमद कुरैशी
1 min readप्रधान लेखाकार की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट व शासकीय कार्य शैली विरोधाभासी।
रिपोर्ट सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
प्रधान लेखाकार व महालेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट विगत कई दशकों से उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की उपेछा व निष्क्रियता का शिकार होने का परिणाम है कि लोक निर्माण विभाग गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के खंडीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार के नंगी नाच का आलम जारी है।
उक्त संदर्भित प्रकरण मे संगठन द्वारा दिये गए 37 बिंदुओं के ज्ञापन अनुरूप अब तक विधिक नही किये जाने के विरोध में 50 दिनों से क्रमिक धरने पर आसीन रहते हुए प्रधान लेखाकार की वार्षिक रिपोर्ट को चरणबद्ध सार्वजनिक करने के तृतीय क्रम में प्रधान लेखाकार के लेखा परीक्षा के भाग 2 “ब” प्रस्तर 11 के पृष्ठ संख्या 77 से 100 तक मे अंकित तालिका के बिंदु संख्या 1 से 56 तक वर्णित कूट रचित वित्तीय अनियमितता को आरोपी अभियंताओं द्वारा नजरअंदाज कर आपूर्ति आदेश,अतिरिक्त मद, मद परिवर्तन, अस्थाई अग्रदाय, स्थाई अग्रदाय के मद में करोड़ों रुपए के बंदरबांट का निरंकुश खेल जारी है। ऐसे गंभीर प्रमाणित भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) मुख्य अभियंता- 2 उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा व खामोशी से प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण में संलिप्त भ्रष्टाचार के मठाधीशों के समक्ष मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश घुटना टेकने पर विवश हैं जिसका आंकलन प्रधान लेखाकार व मुख्य लेखा परीक्षक के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट पर शासकीय तंत्र के वर्तमान समय तक के लाचारगी से सहजता पूर्ण किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।