November 25, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

आम लोगों का है मानना, टीकाकरण ने लाया सुरक्षा की भावना / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

आम लोगों का है मानना, टीकाकरण ने लाया सुरक्षा की भावना / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– दूसरा डोज भी है जरूरी
– टीका को लोगों ने माना पूर्ण रूप से सुरक्षित

मुजफ्फरपुर, 24 नवंबर।
कोविड से बचाव में टीकाकरण ने निश्चित ही एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। टीकाकरण ने लोगों के मन से कोविड का भय दूर किया  वहीं टीकाकरण के प्रति भी लोगों का नजरिया बदला है । जिसका असर प्रतिदिन कोविड टीकाकरण केंद्रों पर देखने को मिलता है। टीका लेने वालों में से बहुतों का मत यह भी है कि समय से टीकाकरण के दोनों डोज लेने पर संभावित तीसरी लहर से भी निपटा जा सकता है। केन्द्र पर जितनी संख्या पहले डोज लेने वालों की होती है उतनी ही दूसरे डोज लेने वालों की भी।
दोनों डोज हैं महत्वपूर्ण
कॉम्फेड के कर्मी शिवशंकर सिंह ने अपने टीकाकरण के दोनों डोज पूरी कर ली है। वह कहते हैं कि संभावित तीसरी लहर से बचने तथा संक्रमण की दर को कम करने के लिए टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। कोविड काल की शुरुआत में जब कोविड से निपटने के लिए सिर्फ कुछ नियम थे। टीकाकरण से वह सुरक्षा की डोर मजबूत हुई है। टीकाकरण देने की जो प्रक्रिया है वह तो सरल है ही बुजुर्गों को टीकाकृत कर सरकार ने अच्छा काम किया है। मेरे पूरे परिवार ने टीकाकरण कराया है।
खुद भी लिया टीका और जागरूक भी किया-
युवा  समाजसेवी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि टीकाकरण के कारण ही आज हमलोगों का जिला सुरक्षित है। एक युवा होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी भी थी कि मैं  इसके प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करूं। मैंने इसके लिए युवाओं की टोली बनायी और घर-परिवार सहित लोगों को भी टीकाकरण केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित किया। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा। आज नगर परिषद् शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित हो चुका है।
टीकाकरण से इम्युन होती है मजबूत –
शहर के कोल्हुआ चौक, मेनरोड के दुकानदार मंतोष प्रसाद  ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को जरूरी है कोविड टीकाकरण करवाना । जरूरी है क्योंकि दूसरा डोज़ लिए बिना पूर्णरूपेण सुरक्षा सम्भव नहीं है। कोविड की दूसरी डोज़ के बाद ही शरीर मे एंटीबॉडी का निर्माण होता है। तब शरीर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होता है । इसलिए कोविड की पहली डोज़ लेने के बाद सही समय पर दूसरी डोज़ भी जरुर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.