November 24, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगो को अब सस्ते दामो पर अच्छी दवाएं उपलब्ध होगी।

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगो को अब सस्ते दामो पर अच्छी दवाएं उपलब्ध होगी।
पैसे के अभाव में लोगो को अब दवा के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा। बाजार में मिलने वाली ऊंची कीमतों की दवाओं के अपेक्षा आधी से भी कम दर पर अब लोगो को दवा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम विशेषकर गरीब गुरबाओ के लिए वरदान साबित होगा।
उक्त बातें पातेपुर रामजानकी मठ के मठाधीश बाबा विश्वमोहन दास जी महाराज ने पातेपुर बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व महंत विश्वमोहन दास एवं बीडीओ मनोज कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया ।

इस मैके पर उपस्थित बीडीओ ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली सभी दवाएं डब्ल्यू एच ओ द्वारा अभिप्रमाणित होती है। जो कि अच्छी होने के बावजूद काफी कम कीमत पर लोगो को उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय बाजारों में दवाओं के ऊंची कीमतों के कारण लोगो को कई जीवन रक्षक दवाओं को खरीदने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि लोगो को स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए पूरे देश मे व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर जन औषधि केंद्र के संचालक राकेश सिंह तथा दीपक कुमार के साथ श्री राम फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार, औषधि केंद्र के सीनियर मार्केटिंग एक्सक्यूटिव कुमार पाठक, दिनेश प्रसाद सिंह, रंजना कुमारी, टनटन झा, परशुराम सिंह, डॉ गौरब कुमार, देवेंद्र झा, अजय कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.