November 24, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के 1,93, 270 लाख मतदाता ने 3088 हजार प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम एवं बाक्स में बंद कर दिया । 

1 min read

महुआ के 1,93, 270 लाख मतदाता ने 3088 हजार प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम एवं बाक्स में बंद कर दिया । 

पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मतों का प्रयोग किया

नसीम रब्बानी / आदिल शाहपुरी

वैशाली संवाददाता सूत्र/ त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव 2021 का आज आठवां चरण में मतदाता ने हिस्सा लिया । जहां महुआ प्रखंड अंतर्गत 1,93,270 लाख मतदाताओं ने 3088 हजार प्रत्याशियों के भाग्य अपने पसंद से वार्ड सदस्य , मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद को ईवीएम मशीन में एवं पंच सरपंच को मुहर लगा के बाईलिट बाकस में बंद कर दिया । ज्ञात हो कि महुआ प्रखंड में 331 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को अलग-अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट को बूथों पर लगया क्षेत्र में 3 जिला परिषद क्षेत्र में 38 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 209 प्रत्याशी , सरपंच पद के लिए 158 , पंचायत समिति सदस्य के लिए 248 , वार्ड सदस्य के लिए 1651 एवं पंच के लिए 751 प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थे इस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 331 बूथ केंद्र बनाए गए थे जिस में 14 सहायक बुथ 8 चलंत केंद्र बनाए गए थे निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 23 सेक्टर 41 मास्टर ट्रेनर 7 निगरानी टीम तथा पुलिस बल के जवान साथ ही जिला वैशाली एसपी डी एसपी का दौड़ा लगा तार बूथों पर होता रहा गौरतलब बात यह कि पंचायती राज चुनाव में 2:00 से बढ़-चढ़कर महिलाओं ने अपनी सशक्तिकरण को बरकरार रखते हुए अधिक गिराए बताता चलूं महुआ प्रखंड के लक्ष्मीपुर नारायण पंचायत के बूथ संख्या 291 ,292 ,293 ,294, 295 बूथों पर महिलाओं ने जमकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया देर शाम तक के महुआ प्रखंड अंतर्गत किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.