November 21, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

एसएसपी बाबूराम ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना/ रिपोर्ट गुड्डु राज

एसएसपी बाबूराम ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना/ रिपोर्ट गुड्डु राज

शराब एवं नशा शरीर को बीमार तो करता ही है मानसिक क्षमता को भी कम कर देता है (सिटीएसपी अशोक कुमार)

(दरभंगा गुड्डू राज)

दरभंगा पुलिस लाइन दरभंगा से नशा मुक्ति अभियान को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी वही इस संदर्भ में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि पूरे जोश के साथ जिला पुलिस लगी हुई है काफी भारी संख्या में शराब की बरामदगी हुई है शनिवार को कई गिरफ्तारियां एवं ट्रक पिकप गाड़ी सहित शराब की बरामद हुई है श्री बाबू राम ने कहा कि मैराथन दौड़ से सभी पुलिसकर्मियों में संदेश जायेगा कि पूरा फोकस शराबबंदी पर लाना है शहर के विभिन मुहल्ले से दौर गुजरेगी विभिन नारे एवं तख्तियों के साथ तो आम जनता में भी जागरूकता आयेगी और इसका बहुत ही सकरात्मक फल मिलेगा और जनता से ज्यादा से ज्यादा सूचना प्राप्त होगा और करवाई की जायेगी वही श्री बाबूराम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके महल्ले एवं ग्रामीण में नशे का सेवन करता है शराब का कारोबार करता है इस तरह के कोई भी शराब से संलिप्त है तो तुरत सूचना स्थानीय थाना से लेकर जिला पुलिस पदाधिकारी या पटना के पुलिस नियंत्रण कक्ष तक दे सकते है जानकारी सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा और इस पर त्वरित करवाई की जायेगी वही नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय पर नशा मुक्ति एवं शराब मुक्ति को लेकर जो अभियान चल रहा है उसी के तहत दरभंगा जिला पुलिस के द्वारा दरभंगा पुलिस लाइन से 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ 200 की संख्या में लगभग ट्रेनिंग कांस्टेबल एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी 10 किलोमीटर कराते हुए यह संदेश हमने दिया है कि शराब एवं नशा शरीर को बीमार तो करता ही है मानसिक क्षमता को भी कम कर देता है जो युवा या जो लोग तनाव से बचने के लिए शराब या नशा का सेवन करते है उनको यह बताना था कि शराब से स्वस्थ्य पर कितना दुष्प्रभार पड़ता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.