भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन* *ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
1 min read*भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आज “आजादी का अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह”(15 से 21 नवम्बर) के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन FSD NRPA मुजफ्फरपुर में किया गया।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय अजय निषाद सांसद मुजफ्फरपुर के साथ श्री राम सूरत राय माननीय विधायक श्री राम सूरत राय, माननीय विधायक श्री राजू सिंह ,माननीय विधायक अरुण कुमार सिंह तथा श्री रविन्द्र सिंह कांटीवाल मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मुजफ्फरपुर उपस्थित थे।
माननीय सांसद मुजफ्फरपुर में भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र एवं मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोविड-19 अप्रैल 20 से नवंबर 20 तक एवं मई 21 से 15 नवंबर 21 तक भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र में पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत लगभग 8.71 करोड जनता के बीच 58.81 LMT अनाज (18. 55 गेहूं तथा 40.26 चावल LMT) का वितरण किया गया है जिसमे मुजफ्फरपुर राजस्व जिले में कुल 3.10 LMT चावल एवं गेंहू का वितरण 34,65676 लाभार्थियों के बीच किया गया है।
सांसद महोदय ने यह भी बताया कि खाद सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय सभी राज्यों के सहयोग से “एक देश एक राशन कार्ड”( वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है ताकि कोई भी लाभुक किसी भी परिस्थिति में अपने हक से वंचित न हो। बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के ” एक भारत श्रेष्ठ भारत” की कल्पना को साकार करने के लिए और सारे राज्यों को इस मुहिम से जोड़ते हुए हम “एक देश ,एक एमएसपी एवं एक DBTऔर एक राशन कार्ड” की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहे हैं।
मौके पर हरेराम प्रबंधक(आगार)FSD,NRPA , दीपक कुमार प्रबंधक (स्टोरेज) राजेश कुमार प्रबंधक-गृह व्यवस्था,डॉ विनोद कुमार,प्रबंधक(सा.) अमरेश कुमार प्रबंधक (लेखा) अंकुर सिंह ,प्रबंधक(गुनी.)एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी प्रबंधक एफसीआई श्री राजेश कुमार ने दी है।