कोविड-19 सेकंड डोज टीकाकरण के सफल संचालन को डीएम ने की समीक्षा बैठक / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोविड-19 सेकंड डोज टीकाकरण के सफल संचालन को डीएम ने की समीक्षा बैठक / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– माइक्रो प्लान के अनुसार शत् प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित करें
-आशा, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका टीकाकरण के लिए लोगों को करें प्रेरित
मोतिहारी, 20 नवंबर। शनिवार को पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिलेभर में कोविड-19 टीकाकरण सेकंड डोज के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिलेभर में सेकंड डोज का टीकाकरण माइक्रोप्लान लक्ष्य के अनुसार शत् प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। अनुमंडल स्तर पर प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी से कार्य प्रगति की समीक्षा की गई एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सेकंड डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो:
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में सेकंड डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। प्रखंडस्तरीय एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, सेविका/ सहायिका, आशा, जीविका दीदी, यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ के वर्कर्स आपस में समन्वय स्थापित कर सभी सेशन साइट पर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के सभी टोला में आशा, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी। क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली दुकानदार भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी करेंगे।
टीकाकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत :
डीएम ने कहा कि सेकंड डोज टीकाकरण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा। टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष एवं जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
दूसरे डोज़ के लिए जागरूकता जरूरी :
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि लोगों ने प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के कारण लोगों ने अच्छी तादात में टीके की पहली डोज़ ली है। पुनः लोगों को कोविड 19 के दूसरे डोज़ लेने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण किया जाना जरूरी हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ प्रखण्डों में 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण का कार्य धीमी गति से हुआ है, वहां पुनः तेज गति से टीकाकरण करने की आवश्यकता है। टीका से वंचित लोग घबराए नहीं वे अपनी बारी का इंतज़ार करें।
किसी के बहकावे में न आयें टीकाकरण जरूर कराएं:
जिलाधिकारी ने कहा कि- टीकाकरण के बारे में किसी के भी बहकावे में न आयें। कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है, दोनों डोज़ लेकर ही हम सभी कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं। इसलिए जो लोग पहली डोज़ का टीका लिए हैं उन्हें तय समय पर दूसरा टीका अवश्य लेना चाहिए। सरकार द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अतः सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा । इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, जीविका प्रबंधक, डीपीओ आईसीडीएस, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ ,केयर आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोरोना काल मे इन बातों का ध्यान जरूर रखें –
– कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।
– यथासंभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
– दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।
– कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें