कोविड टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी होंगे सम्मानित / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
1 min readकोविड टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी होंगे सम्मानित / रिपोर्ट नसीम रब्बानी
•“जश्न-ए-टीका” पुरस्कार समारोह आयोजित कर किया जायेगा सम्मानित
•जनमानस को स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देने हेतु उठाया गया कदम
•कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर दिए निर्देश
वैशाली / 17 नवंबर- कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सहित राज्य में 16 जनवरी, 2021 से कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कार्य में गति प्रदान करने के उद्देश्य से 21 जून, 2021 को “छह माह छह करोड़” अभियान की शुरुआत की गयी है। टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई नए कदम उठाये गए हैं। इन नए पहलों के डोक्युमेंटेशन एवं कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति के कार्यों/ प्रयासों को उल्लेखित करने हेतु “जश्न-ए-टीका” पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इस हेतु पोर्टल पर स्वयं निबंधन करते हुए नवाचार एवं पहल से संबंधित उल्लेखों की प्रविष्टि की जा रही है, जिससे जनमानस को कोविड-19 टीकाकरण के दौरान किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी प्राप्त हो सके। इस संबंध में संजय कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
नवाचार एवं पहल से संबंधित उल्लेखों की पोर्टल पर होगी प्रविष्टि:
जारी पत्र में कहा गया है कि जश्न-ए-टीका पोर्टल पर स्वंय-पंजीकरण करते हुए नवाचार एवं पहल से संबंधित उल्लेखों की प्रविष्टि की जा रही है, जिससे जनमानस को कोविड 19 टीकाकरण के दौरान किये जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी प्राप्त हो सके। कर्मी के साथ साथ समाज से जुड़े हुए नागरिकों, जिनका उक्त कार्य में उत्कृष्ट योगदान रहा है उन्हें भी सम्मानित किया जाना है। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी / कर्मी को चयनित कर “जश्न एटीका पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हुए सम्मानित करना सुनिश्चित किया जाये। जश्न – ए – टीका राज्य भर में टीकाकरण क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयासों और नवाचार की रिकॉर्डिंग एवं इसे साझा करने में प्रोत्साहित करेगा। जिस किसी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के पास कोविड – 19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसी कहानी हो, तो वे वेबसईट पर इसे डाल सकते है।
चुनौतियों को पार कर टीकाकरण का लक्ष्य किया जा रहा हासिल:
सीमित संसाधनों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए संकल्पित है। टीकाकरण में आ रही चुनौतियों से निपटते हुए विभाग जिलेवासियों को टीकाकरण के सुरक्षा चक्र के अंदर लाने का प्रयास कर रहा है। टीकाकरण ही कोविड संक्रमण से सुरक्षा का सबसे सशक्त जरिया है और टीकाकर्मी इसी संदेश को जनमानस से साझा करने हेतु प्रयासरत हैं।