किसी भी कक्षा का टेस्ट परीक्षा वार्षिक परीक्षा का माड्यूल होता है : प्रधानाचार्य / रिपोर्ट एजाज आदिल
1 min readकिसी भी कक्षा का टेस्ट परीक्षा वार्षिक परीक्षा का माड्यूल होता है : प्रधानाचार्य / रिपोर्ट एजाज आदिल
वैशाली संवाददाता सूत्र/ चेहरा कला अंतर्गत अवस्थित ग्राम अख्तियारपुर सिहान में अनुमंडल महुआ का आदर्श राजकीयकृत बीएन हाई स्कूल सेहान प्रखंड चेहरा कलां वैशाली जो हल्का में शिक्षा दिक्षा के मामला में काफी प्रसिद्ध है । इसलिए इस विधालय में काफी संख्या में छात्र एवं छात्रा पढ़ते हैं एक प्रश्न के उत्तर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि इस वर्ष सत्र 2021से 2022 में दसवीं कक्षा में कुल 490 छात्र एवं छात्रा शामिल हैं जो मैट्रिक का वार्षिक परीक्षा के लिए अपना फॉर्म भर चुके हैं कहीं से किसी छात्र एवं छात्राओं के पंजीकरण में कोई त्रुटी नहीं है इसलिए जितने छात्र-छात्रा आज टेस्ट परीक्षा में उपस्थित हैं यह सारे के सारे दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे टेस्ट के बारे में श्री सिंह ने कहा कि किसी कक्षा के लिए टेस्ट परीक्षा वार्षिक बोर्ड परीक्षा का माड्यूल होता है जिससे छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा भवन में सरलता पूर्वक अपने प्रश्न का उत्तर देने में आसानी होती है । इसलिए छात्र एवं छात्राओं को चाहिए कि टेस्ट परीक्षा में सम्मिलित हो कर अनुभव प्राप्त करें इन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय के जितने भी शिक्षक एवं शिक्षिका कार्यरत है वह अपने समय के साथ विद्यालय आते हैं और पढ़ाई दिखाएं मैं तल्लीन होकर अच्छी शिक्षा देते हैं सारे शिक्षक शिक्षिका व्यवहारिक है इसके लिए मैं अपने सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं इसलिए कि यही शिक्षित सुसज्जित बुद्धिमान शिक्षक शिक्षा का दीप जलाकर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाते हैं स समय वाणी कुमारी , रुपा कुमारी , पुष्पा कुमारी , सुरेन्द्र कुमार , पंजयाल जी , राज किशोर कुमार , प्रमोद कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।