मारवाड़ी युवा मंच तथा मारवाड़ी समाज के द्वारा स्थानीय नागरिकों की भलाई के लिए लगातार काम करते रहते हैं। सनोबर खान के साथ सुधांशू रंजन की रिपोर्ट
1 min readमारवाड़ी युवा मंच तथा मारवाड़ी समाज के द्वारा स्थानीय नागरिकों की भलाई के लिए लगातार काम करते रहते हैं।
सनोबर खान के साथ सुधांशू रंजन की रिपोर्ट
पटना:-मारवाड़ी युवा मंच तथा मारवाड़ी समाज के द्वारा स्थानीय नागरिकों की भलाई के लिए लगातार काम करते रहते हैं। मारवाड़ी सेवा समिति विगत कई वर्षों से हर प्रमुख अवसर पर सेवा का कार्य करती है। उपरोक्त बातें पटना साहिब के विधायक एवं पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज चौक पटना सिटी में आयोजित आंवला नवमी एवं श्री रानी सती दादी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित महाप्रसाद खिचड़ी वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए कहीं। यादव ने कहा कि हमारे शास्त्रों में अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। भूखे को भोजन कराने से बढ़कर पुण्य का काम और कोई नहीं है। मारवाड़ी समाज के लोग बिना किसी जाति धर्म वर्ग का भेदभाव किए बिहार के जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं जिनमें मारवाड़ी सेवा समिति अग्रगण्य है। विधायक नंदकिशोर यादव ने समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा को अंग वस्त्र प्रदान कर उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने कहा कि मारवाड़ी सेवा समिति स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर सक्रिय रहती है। इसके सदस्यों की ऊर्जा एवं सक्रियता प्रशंसनीय है। जालान ने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग जिस भी देश और प्रदेश में रहते हैं वहां के लोगों के विकास के लिए कार्य करना अपना प्राथमिक कर्तव्य समझते हैं। आज के दिन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए महेश जालान ने कहा कि आंवले के वृक्ष के नीचे खिचड़ी बनाकर सार्वजनिक रूप से भोज का आयोजन करना हमारी परंपरा रही है। इसके साथ हीं अग्रवालों की कुलदेवी राणी सती दादी जी का जन्मदिवस भी आज हीं है। इसके अतिरिक्त शनिवार का दिन होने के कारण खिचड़ी को प्रसाद के रूप में बाँटने का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम लाल पोद्दार नमामि गंगे के संयोजक प्रभाकर मिश्रा उपस्थित थे समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया उन्होंने बताया कि आज समाज के सहयोग से लगभग 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर समिति के सचिव राजकुमार गोयनका कोषाध्यक्ष मनोज खेतान सुभाष पोद्दार राजेश देवड़ा अशोक बंका रमेश टेकरीवाल पप्पू अग्रवाल नारायण साह राजेश कानोड़िया दिलीप बागला उपस्थित रहे।।