उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को दिया आवेदन।। /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय की दयनीय स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को दिया आवेदन।। /रिपोर्ट नसीम रब्बानी
दरभंगा :– नगर पंचायत हायाघाट के पश्चिमी बिलासपुर गांव में स्थित स्कूल , ‘ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय उर्दू कन्या ” की दयनीय स्थिति हैं। जिसको लेकर माननीय मुख्य मंत्री नितीश कुमार को आवेदन देकर जल्द कमी दुर करने की गुहार लगाई है।।लिखीत आवेदन के अनुसार आवेदक का कहना है कि नगर पंचायत हायाघाट के पश्चिमी बिलासपुर में एक ही कैम्पस में एक ” उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय , कोड संख्या 10130403701 ” व दूसरा ” प्राथमिक विद्यालय उर्दू कन्या , कोड संख्या 10130403704 ” स्थित है लेकिन दोनों स्कूल की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है । स्कूल में क्लास रूम , शिक्षक , टेबल डेस्क के अलावा और भी कई कमियां है । क्लास रूम की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है । बहुमंजिला भवन बनाकर क्लास रूम की कमी को दूर किया जा सकता है ।दोनो स्कूल की ओर ध्यान दिया जाए , ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो और सरकार के द्वारा किया गया प्रयास ” सर्व शिक्षा अभियान ” सफल हो।