अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। समस्तीपुर (जकी अहमद)
अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
समस्तीपुर (जकी अहमद)
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर बांध पर दीपावली की रात 9 बजे के करीब पुलिस गस्ती के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़कर एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहबान हबीब फखरी ने अपने सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि मथुरा मंडल टोला के सुनसान सड़क पर तीन अपराधी एक मोटर साइकिल पर कहीं अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु संदिग्ध अवस्था में देखा गया। तत्क्षण मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीन कुमार मिश्र पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार तथा इम्तेयाजुल हक खां बिना समय गंवाए वहां पहुंच गए। पुलिस कि गाड़ी को देखते ही मोटर साइकिल घुमाकर तीनों अपराधी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कि तत्परता के कारण वे लोग भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने जब तीनों की बारी बारी से तलाशी ली तो प्रमोद पसवान के कमर के बाएं तरफ खोसा हुआ एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में सुनील कुमार (25) पिता राजेंद्र पासवान, राकेश कुमार (39) पिता महेश्वर पासवान, प्रमोद पासवान (28) पिता मंगल पासवान सभी साकिन हरपुर नेजामत मुफस्सिल थाना जिला समस्तीपुर के बताएं गए है। जिसका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।