मुखिया रिंकू देवी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर व्यवहार की जीत हासिल की।
1 min readमुखिया रिंकू देवी ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर व्यवहार की जीत हासिल की।
नसीम रब्बानी/ आदिल शाहपुरी
वैशाली : चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर खुर्द पंचायत की मुखिया उम्मीदवार रिंकू देवी पति मनोज राय ग्राम महमदपुर ने अपने पंचायत शाहपुर खुर्द से जात धर्म से ऊपर उठकर अमीरी-गरीबी के अनेकता को पाटकर एकता सभ्यता और शिषटा को गले लगा ते हुए जातीयता के आड़ को समाप्त कर भाईचारे और व्यवहार की जीत हासिल की और महिला होकर इस बात की मिसाल पेश की के नोट और वोट बड़ा नहीं होता है बल्कि समाज में भाईचारा और व्यवहार बड़ा होता है मुखिया रिंकू देवी पति मनोज राय ने सुतरों से कहा कि जनता ने मुझे जिस स्नेह और प्यार से जीत दिलाई है हम समस्त परिवार शाहपुर खुर्द पंचायत की जनता को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं साथ ही विकसित पंचायत बनाने का भी विश्वास दिलाता हूं कि जिस विश्वास के साथ जनता ने व्यवहार की जीत दिलाई है इस को कभी नहीं भुला सकता हूं साथ ही हर संभव सरकारी लाभ से लाभान्वित करने का दृढ़ संकल्प लेता हूं । इस व्यवहार और स्नेह की जीत पर लोगों बधाई भी दी है जिनमें मौलाना इम्तियाज आदिल, पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी , सुरेन्द्र भगत , सुरेन्द्र पासवान , जमाल अंसारी , खुर्शीद अंसारी , भोला राय , जफीर अंसारी , मितन राय , जोंगी राय , लाल बाबू राय , जाहिर साह , शिवजी ठाकुर , राजु ठाकुर , बबलु भगत के अलावा शाहपुर खुर्द पंचायत के सैंकड़ों लोगों ने बधाई दी है