वैशाली, देसरी थाना क्षेत्र के जफराबाद डैनी पुल के पास देसरी थाना की पुलिस ने चार ट्रक पर बिना चालान के लदे ओवर बालू को जब्त की है।
वैशाली, देसरी थाना क्षेत्र के जफराबाद डैनी पुल के पास देसरी थाना की पुलिस ने चार ट्रक पर बिना चालान के लदे ओवर बालू को जब्त की है। साथ ही दो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसको लेकर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विदुपुर की ओर से देसरी होते हुए जंदाहा की ओर ट्रक पर बालू को लोड कर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर चारों ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही देसरी बाजार, जंदाहा और महुआ के रहने वाले चालकों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी कुमार निरव, सुनिल कुमार, राजेंद्र कुमार के अलावा अन्य मौजूद रहे।
संवाददाता अभिजीत कुमार देसरी प्रखंड