जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 से समाजसेवी चर्चित नेत्री प्रियंका राय की नामांकन, वोली चौमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य।। रिपोर्ट अमरेश कुमार।।
1 min read
जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 से समाजसेवी चर्चित नेत्री प्रियंका राय की नामांकन, वोली चौमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य।।
रिपोर्ट अमरेश कुमार।।
वैशाली :- महुआ प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 से समाजसेवी चर्चित नेत्री प्रियंका राय ने अपने समर्थकों सहित महुआ अनुमंडल में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ क्षेत्र संख्या 18 के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।।इस दौरान उन्होंने नामांकन जमा करवाने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कही कि जनता की इच्छा पर ही उन्होंने इस जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 से चुनाव लड़ने का निर्णय ली है।अब वह चुनाव मैदान में हैं इसलिए जनता से अपील है कि वह इलाके के विकास के लिए उनको वोट करें। अभी इलाके का अथाह विकास करवाना है अगर जनता का समर्थन मिला तो जिला परिषद सदस्य बनकर वह अपने इलाके का चहुंमुखी विकास करवाएंगे।इस मौके पर उनके साथ उत्कर्ष कुमार उर्फ बच्चा वावू ,अभिषेक कुमार ,गनेश राय समेत सैकरो लोगों मौजूद थे।।