जदयू लीडर कारी जावेद ने शीना मजहर के लिए किया जनसंपर्क तेज़
नसीम रब्बानी/ आदिल शाहपुरी वैशाली / चेहरा कलां प्रखंड के ग्राम पंचायत राज अबाबकरपुर से शिक्षित महिला शीना मजहर पति डाक्टर आफताब आलम जो ग्राम पंचायत राज अबाबकरपुर पंचायत के समिति सदस्य से उम्मीदवार बनकर समाज के समक्ष विकास की गंगा बहाने के लिए तैयार मिडिया से बात करते हुए शीना मजहर ने कहा पंचायत के सभी समुदाय का समर्थन मिल रहा है साथ ही बुजुर्गों की दोआएं भी मिल रहा है इसलिए पंचायत समिति पद से लगभग 2000 मत से इंशा अल्लाह जीत हासिल होगी मैं पक्का विश्वास के साथ सम्पूर्ण विकास के साथ पंचायत को शिक्षा सुरक्षा का संकल्प लेकर मैदान में हूं इस मौक़ा से जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मौलाना इम्तियाज आदिल, जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव कारी जावेद अख्तर फैजी , मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद वसी , मोहम्मद महताब आलम , इम्तियाज अंसारी , साबिर अंसारी समेत दर्जनों समर्थक साथ साथ थे ।