शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर जिला कार्यालय से छात्र- युवाओं ने निकाला जुलूस
1 min readसमस्तीपुर/बिहार
भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई जिला कमिटी समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर जिला कार्यालय से छात्र- युवाओं का एक जुलूस इंकलाब जिंदाबाद,एसएफआई जिंदाबाद,शहीद भगत सिंह तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे,शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु- सुखदेव अमर रहे,अमर शहीदों का पैगाम जारी रहेगा यह संग्राम एसएफआई डीवाईएफआई जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए स्टेशन रोड,रामबाबू चौक,गणेश चौक होते हुए शहीद भगत सिंह के स्मारक स्थल मगरदही घाट पहुंची।वहां पहुंचकर छात्र-युवाओं ने शहीद भगत सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके एक सभा हुई।जिसकी अध्यक्षता डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष भोला राय एवं एसएफआई के जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने संयुक्त रूप से की।सभा को डीवाईएफआई के जिला मंत्री महेश कुमार,जिला कमेटी सदस्य राघवेंद्र कुमार, कृष्णामूर्ति जी,रामप्रवेश राय,अशोक कुमार पुष्पम,बबलू कुमार, अनिल कुमार आदि ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष शाह जफर इमाम कहा कि छात्र युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।भगत सिंह ने जो सपना देखा था वह शासक वर्ग की गलत नीतियों के चलते भगत सिंह के सपनों के भारत का निर्माण नहीं हो पाया।आज भी नौजवान अपने रोजगार के लिए अपने भविष्य के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है।लेकिन सरकार की नीतियां उसे उचित स्थान देने से रोक रही है।भगत सिंह के विचारों को अपनाकर देश के अंदर परिवर्तन की लड़ाई को तेज करना होगा।शोषण विहीन समाज की स्थापना के लक्ष्य को पाने के लिए हर युवाओं को संगठन से जोड़ना होगा।युवाओं को अपना हक अधिकार पाने के लिए अपनाना होगा।उनके सपने को पूरा करने का हम संकल्प लेने के लिए आए हैं।मौके पर उपेंद्र राय, रामरक्षी दास, उमेश कुमार,संजय दास,रणवीर कुमार,संतोष कुमार,इंद्रेश कुमार,चंदन कुमार, अमरेश कुमार,लालू कुमार,गुंजन कुमार,निरंजन कुमार,सिंटू कुमार,कृष्णा कुमार,माधव कुमार,राहुल कुमार, संतोष कुमार महात्मा,शिव सागर कुमार,छोटू कुमार, प्रभाकर कुमार सहित दर्जनों छात्र- युवा उपस्थित थे।