राशन डीलरों की मनमानी कब तक चलेगी , उपभोक्ताओं को कब तक ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ेंगे ?/रिपोर्ट अमरेश कुमार
1 min readराशन डीलरों की मनमानी कब तक चलेगी , उपभोक्ताओं को कब तक ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ेंगे ?
रिपोर्ट अमरेश कुमार।।
महुआ :- वैसे तो मोदी सरकार पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के मध्यनजर करोडो़ गरीबों को नवंबर तक मुफ़्त राशन दे रही है।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या महुआ प्रखंड क्षेत्र के रूसुलपुर मोवारक पंचायत में मोदी सरकार की योजना का लाभ उन गरीबों को मिल पा रहा है ? क्योंकि आए दिन में कहीं ना कहीं राशन कार्ड में धांधली को लेकर हंगामा देखने को मिलता रहता है !
जिसका सीधा आरोप उन भ्रष्टाचारी डीलरों पर लगता है जो गरीब के हिस्से में आए उन दो वक्त की रोटी को भी छिन लेना चाहता है।इन डीलरों का आत्म्विश्वास इतना बढ़ा हुआ है की ये गरीबों का हक छिनते वक्त भगवान से भी नहीं डरते हैं।गरीब इन डीलरों के सामने रो – रोकर अपना हक मांगते हैं लेकिन मजाल है की इन डीलरों का दिल पिघल जाए , ये डीलर अपने आप को किसी राज्य के राजा से कम नहीं समझते हैं।इनको लगता है की ये खजाना इन्ही का है,इन्हे मन होगा तो बाटेंगे और अगर मन नहीं होगा तो नहीं बाटेंगे। ये कानून को महज एक खिलौने की तरह समझते हैं और समझे भी क्यूँ नहीं। जब कुर्सी पर बैठे सिहासी महकमे चैन की नींद सो रहे हो तो महुआ प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार होना आम बात हो जाती है !